UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी पर इंस्टाग्राम के जरिये अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी दी गयी है. जिसके बाद क्रिकेट कोच बदरुद्दीन की शिकायत पर डीआईजी के आदेश के बाद मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने बरेली निवासी आरोपी दीपक चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है. 


आरोपी करीब 10 साल पहले उनका शिष्य रह चुका है. छह अक्तूबर को दीपक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कोच को बुरा-भला कहते हुए एक पोस्ट डाली, इसमें अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया व कई आरोप लगाए. शमी के कोच बदरुद्दीन मुरादाबाद में जिगर कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने डीआईजी मुनिराज जी को प्रार्थनापत्र दिया. 


इसमें बताया है कि छह अक्तूबर को बरेली के इज्जतनगर निवासी दीपक चौहान ने इंस्टाग्राम पर झूठे आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर धमकी भरा वीडियो अपलोड किया है. कोच बदरुद्दीन का कहना है कि वह कई साल से दीपक के संपर्क में नहीं हैं. कुछ दिन पहले अचानक उसका फोन आया था इस दौरान फोन पर ठीक बात हुई.


UP Bypolls Election 2024: यूपी में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार, ECI पर सबकी निगाहें, जानें- कब तक हो सकती है घोषणा


छवि खराब करने की कोशिश की
लेकिन इसके बाद छह अक्तूबर को उसने गलत आरोप लगाते हुए धमकी भरा वीडियो वायरल कर दुष्प्रचार किया और छवि खराब करने की कोशिश की है. इस मामले पर मुरादाबाद एसपी ने प्रतिक्रिया दी है. मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि क्रिकेट कोच बदरुद्दीन की शिकायत पर सम्बंधित धाराओं में सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


एसपी सिटी ने बताया कि दीपक नाम का एक आरोपी है जिसने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है  जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.