पुलिसकर्मी के लिए पत्नी की नाराजगी बनी छुट्टी लेने की वजह, होली पर मायके जाने की कर रही जिद
Fatehgarh News: उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ के एक पुलिस अधिकारी की चिट्ठी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह चिट्ठी उन्होंने अपने जिले के एसपी को लिखी है.
Holi 2023: उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ (Fatehgarh) में एक पुलिस अधिकारी ने होली (Holi) की छुट्टी के लिए आवेदन बेहद अनोखे अंदाज में दिया है. पुलिस अधीक्षक के नाम अपनी चिट्ठी में उन्होंने छुट्टी मांगने का जो आधार दिया है, वह पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पुलिस अधिकारी की छुट्टी मंजूर हो पाई है या नहीं, अभी यह जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन उनकी यह चिट्ठी खूब वायरल हो रही है और लोग अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अधिकारी के मुताबिक उनकी पत्नी होली पर मायके नहीं जा पाने के कारण उनसे नाराज चल रही हैं और वह चाहती हैं कि इस साल वह उनके साथ उनके मायके जाए लेकिन ऐसा तभी संभव होगा जब पुलिस अधिकारी को छुट्टी मिलेगी. छुट्टी के लिए आवेदन देने वाले अधिकारी अशोक कुमार फतेहगढ़ पुलिस में प्रभारी रिट हैं. अशोक कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि उनकी पत्नी 22 साल से होली पर मायके नहीं जा पाई है इसलिए उन्हें इस साल होली पर छुट्टी चाहिए ताकि वह उनके साथ अपने ससुराल जा सकें.
पत्नी चल रही है नाराज तो अधिकारी को लिखी चिट्ठी
अशोक कुमार लिखते हैं, 'शादी के 22 वर्ष में मेरी पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है जिस कारण से वह, मुझसे नाराज चल रही है और होली के अवसर पर अपने मायके जाने और मुझसे साथ चलने की जिद कर रही है, इसलिए छुट्टी की बेहद जरूरत है. आपसे यह अनुरोध है कि मेरी समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 4 मार्च से 10 दिन की आकस्मिक छुट्टी प्रदान करें.' आपातकालीन सेवा का हिस्सा होने के नाते सुरक्षाकर्मियों को त्योहारों पर छुट्टी नहीं मिल पाती और यहां तक कि उन्हें धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष ड्यूटी देनी पड़ती है और कई बार संवेदनशील स्थानों में भी उनकी तैनाती की जाती है, जिस वजह से त्योहार पर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की BJP से नहीं बन रही बात! मिलेगा मायावती का साथ, यूपी में बढ़ी हलचल