UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse) नेशनल कैडेट्स कॉर्प्स (National Cadet Corps) के अधिकारी ने बच्चों को नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलाई. एनसीसी ने नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत 450 एनसीसी कैडेट्स गांवों में जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करेंगे. वे लोगों को नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देंगे.
नशे के प्रभाव की जानकारी दी गई
फतेहपुर में कमान अधिकारी कर्नल ओ पी शर्मा ने महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम में कर्नल ओ पी शर्मा ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स हाथ में स्लोगन लिखे हुए पर्च और पोस्टर लिए हुए थे. ऐसे ही एक पोस्टर में लिखा था, 'नशा चाहे जैसा हो, होता यह बेकार, शरीर तोड़ता, बीमारी लाता, कर देता लाचार.'
UP News: बाल-बाल बचे CM योगी, हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
समाज को जागरूक करेंगे एनसीसी कैडेट्स
स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कर्नल ओ पी शर्मा ने कहा कि नशे के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचता है. देश अंदर ही अंदर खोखला हो जाता है. नशीले पदार्थों के सेवन करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं जिससे समाज में लोगों को शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा इस अभियान को 450 एनसीसी कैडेट्स गांव-गांव लेकर जाएंगे और वहां लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे. ये कैडेट्स समाज को जागरूक करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें -