UP News: बीमा के पैसे को लेकर कलयुगी बेटे का खौफनाक कदम, मां को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज
UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक बेटे ने बीमा करवाकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया. पिता ने हत्यारे बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हैं.
![UP News: बीमा के पैसे को लेकर कलयुगी बेटे का खौफनाक कदम, मां को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज Fatehpur 50 lakhs Insurance son murdered mother money father filed case ann UP News: बीमा के पैसे को लेकर कलयुगी बेटे का खौफनाक कदम, मां को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/eeaccaa319228dc3cf543d44794aa6571708604496613856_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी अढौली गाँव मे बेटे ने बीमा करवाकर अपनी माँ की गला दबाकर हत्या कर शव को यमुना नदी के किनारे फेक फरार हो गया. पिता ने अपने हत्यारे बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार छोटी अढौली गाँव मे रोशन सिंह पुत्र घनश्याम सिंह चित्रकूट के राजापुर हनुमान जी के दर्शन करने गये थे और दर्शन करके वापस कल दोपहर मे आये तो पत्नी प्रभा देवी घर पर नहीं देखा तो अपने पुत्र हिमांशु से पूछा तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनको शंका होने लगी.
रोशन सिंह की चारपाई के पास गडाशा और शब्बर रखा था. तो रोशन सिंह को शंका हुई तो उन्होंने अपने चचेरे भाई को जगाया और मुहल्ले के लोगो को बताया तो पारिवारिक जन मृतका की खोज करने लगे तो पशुशाला मे भूसा वाले कमरे मृतका के चप्पल पड़े थे. लोगो को हत्या की आशंका हुई. इसके बाद खोजने लगे तो कुछ लोगो ने बताया कि कल दोपहर मे ट्रैक्टर ट्राली में भूसा वाली झाल मे कुछ भर कर हिमांशु ले गया है. जिसे खोजने पर किसी ने बताया कि कल ट्रैक्टर लेकर ऐरई घाट हिमांशु लेकर गया था. जहां परिजनों ने ऐरई घाट गये तो वहाँ बोरी में भरी लाश मिली थी.
आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
पिता ने थाने में बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया हैं वही पुलिस फोर्स आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं. रोशन सिंह ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थानाध्यक्ष वृंदावन राय और सीओ खागा, एडिशनल एसपी सहित पुलिस ने जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रोशन सिंह ने बताया कि उसका बेटा अपनी मां का पचास पचास लाख का जीवन बीमा करवाया और उसके बडे भाई लाल सिंह जो प्रयागराज में रहते हैं. आर्मी में सूबेदार थे. उनकी जेवरात यही रखी थी. उसको कई दिन पहले हिमांशु गायब कर षड्यंत्र रच उसकी पत्नी की हत्या कर दिया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अलका लांबा का उत्तराखंड दौरा, राज्य और केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)