प्रेम हो तो ऐसा! लजीज खाना और DJ पर किया डांस, कुत्ते के बच्चे की छठी में खर्च किए 4 लाख रुपये
UP News: अजरौली पल्लावां गांव के आल्हा बाबा खेती किसानी करते हैं. इन्होंने एक फीमेल डॉगी पाल रखी है. पपी ने हाल ही में पहली बार 3 बच्चों का जन्म दिया है. किसान ने इस खुशी में चार लाख रुपये खर्च किए.
Fatehpur News: पशु क्रूरता और जानवरों से आमानवीयता की खबरों को आपने पढ़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी खुशी झूम उठेंगे और कहेंगे कि आज भी दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है. यूपी के फतेहपुर जिले से पशु प्रेम का अनूठा मामला सामने आया है. यहां एक किसान पशु प्रेमी अपने पालतू डॉगी के बच्चों की छठी कार्यक्रम में 4 लाख रुपये खर्च किये. इस अवसर पर लोगों ने डीजे की धुन पर ठुमके लगाए और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. साथ ही मनोरंजन के लिए घोड़े का डांस भी कराया गया, इतना ही नहीं महिलाओं ने सोहर गाकर छठी मनाई.
जिले में एक पशु प्रेमी का प्रेम देखे जो जानवरों से बेइंतेहा प्यार कर न सिर्फ उनकी सेवा करता हैं बल्कि उन्हें अपनों सा प्यार भी देता हैं. यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आया है. यहां एक फीमेल डॉगी ने पहली बार तीन बच्चों को जन्म दिया. जहां पशु प्रेमी ने धूमधाम से जश्न के साथ डॉगी के बच्चों की छठी मनाई. इस दौरान घोड़े का डांस भी कराया गया. वहीं सैकड़ो लोगों ने इस छठी कार्यक्रम के अवसर पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाते हुए लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे. पशु प्रेम के इस बेमिसाल कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा इलाके के साथ पूरे जिले में है.
View this post on Instagram
डॉगी के बच्चों के छठी कार्यक्रम में ग्रामीण हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा खेती किसानी करते हैं. इन्होंने एक फीमेल डॉगी पाल रखी है. जिसे प्यार से पपी कहकर बुलाते हैं. बताया जा रहा है कि डॉगी पपी ने हाल ही में पहली बार 3 बच्चों का जन्म दिया है. इसके बाद पशु प्रेमी आल्हा बाबा ने डॉगी के बच्चों के छठी कार्यक्रम की योजना बनाई. रविवार की सुबह पूरे रीति रिवाज से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां 200 से 300 ग्रामीणों को निमंत्रण भी दिया गया. इस अवसर पर पहुंचे लोगों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं आल्हा बाबा ने डीजे और घोड़ा भी मंगाया था. इस दौरान डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया. साथ ही लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए घोड़े का नाच भी कराया गया.
ये भी पढ़ें: '102 पार्किंग, 5 लाख से ज्यादा वाहन और 31 पन्ने की एडवाइजरी', महाकुंभ का ट्रैफिक प्लान तैयार