Fatehpur Gas Leak: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में मंगलवार को कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में आलू से लदे ट्रक ने गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) में टक्कर मार दी जिससे अमोनिया गैस (Amonia Gas Leak) का रिसाव होने लगा. इस घटना के कारण ट्रक चालक समेत चार मजदूर बेहोश हो गए. उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. उधर, गैस रिसाव के कारण पांच किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है और वे जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने लगे. हालांकि प्रशासन द्वारा उन्हें समझाया गया और एहतियातन मास्क लगाने को कहा गया. 


थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज में ट्रक चालक की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर आफत आ गई. चालक ने ट्रक को गैस पाइपलाइन से भिड़ा दिया जिससे गैस का रिसाव होने लगा. गैस के रिसाव से कोल्ड स्टोरेज के मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे और वहां भगदड़ जैसी हालत पैदा हो गई. स्थानीय लोगों को भी गैस रिसाव से दिक्कत होने लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कोल्ड  स्टोरेज के अंदर जाने की कोशिश की. रिसाव इतना तेज था कि लगभग पांच किलोमीटर दूर तक के लोग इससे प्रभावित हो रहे थे. लोग अपना घर छोड़कर जाने लगे. इलाके में एक शादी हो रही थी और बारातियों में भी भगदड़ मच गई. वे हाइवे की ओर भागने लगे. 


जानें, दमकल विभाग ने कैसे रोका गैस लीक
इस बीच, दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. किसी तरह कोल्ड स्टोरेज के अंदर पहुंच मशीनों को बंद किया गया जिससे रिसाव बंद हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली. मौके पर एडीएम और जिला उद्यान अधिकारी भी पहुंच गई थे. अब स्थिति सामान्य हो गई है. चार लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल लेने के लिए आई एम्बुलेंस में तैनात ईएनटी की भी तबीयत बिगड़ गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


ये भी पढ़ें -


Aligarh News: अलीगढ़ में मां ने दी खौफनाक सजा, 6 साल की बच्ची पर सैनिटाइजर डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत