UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के (Custodial Death) परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया. उन्होंने पुलिस पर कस्टडी में युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने इंस्पेक्टर सहित राधानगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. भाई का आरोप है कि युवक को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गई थी. उनका कहना है कि पैसे न देने पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की धमकी दी गई थी.


एसपी ने जांच कराने की दिया भरोसा


वहीं एसपी का कहना है कि युवक को राधानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसकी देर रात मौत हो गई. मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच कराई जाएगी. फिलहाल राधानगर के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.  मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप में हुई है जिसे एटीएम हैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 


Watch: अस्पताल में डॉक्टर कुर्सी से खड़े नहीं हुए तो भड़कीं हरदोई की SDM, वीडियो हुआ वायरल


पांच भाइयों में सबसे छोटा था सतेंद्र


परिजनों ने बताया कि सतेंद्र को चार दिन से कस्टडी में रखा गया था और उसे छोड़ने के लिए राधानगर के इंस्पेक्टर, चौकी इंजार्च और हेड कॉन्स्टेबल ने तीन लाख रुपये मांगे थे. पैसे न देने पर संगीन धाराओं में केस दर्ज करने की धमकी दी थी. वहीं इस बीच देर रात सतेंद्र की कस्टडी में मौत हो गई,जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ने बताया कि एटीएम हैकिंग के आरोप में सतेंद्र के खिलाफ केस दर्ज था. बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और उसके सभी भाई सरकारी कर्मचारी हैं. वह फतेहपुर में एमआर का काम कर रहा था. कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ एटीएम हैक कर ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया था. मृतक के भाई ने इस पूरे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है.


ये भी पढ़ें -


Auraiya: घरेलू कलह से तंग आकर औरैया में एक महिला ने दी जान, घर में फंदे से लटका मिला शव