Fatehpur B.ed Student Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में बीएड की कोचिंग के लिए गई छात्रा के निर्मम हत्या के मामले एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने जांच के दौरान इस मामले में गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर केरल के लिए रवाना कर दिया है और इस मामले में मृतका की सहेली को भी जांच के दायरे में ले लिया है.


बता दें की 30 मई को कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षक की 20 वर्षीय बेटी बीएड के तैयारी के लिए प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह आठ बजे साइकिल से जहानाबाद कोचिंग पढ़ने आई थी. सुबह 11 बजे कोचिंग छूटने के बाद दोपहर तक वह घर वापस नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन भी किया, लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था. शाम तक उसका कोई पता नहीं चला.


बाद में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की उसकी बेटी की लाश गांव के बाहर बाग में पड़ी हुई है और उसका कोचिंग का बैग बिखरा पड़ा हुआ है वहीं उसका मोबाइल मौके से गायब मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने डेडबॉडी को थाने के बाहर रखकर चौडगरा घाटमपुर मार्ग को जाम कर दिया था और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य


सीसीटीवी में सामने आई ये बात


वहीं पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें साफ दिख रहा है की छात्रा को आरोपित अजय कुमार सोनकर उर्फ शीलू अपने साथ में बाइक पर बैठा कर कहीं ले जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मृतका की सहेली को संदेह में लेते हुए जांच के दायरे में ले लिया है. वहीं पुलिस ने छात्रा, आरोपित, कोचिंग संचालक और सहेली के मोबाइल फोन नंबरों का सीडीआर निकालकर आगे की जांच कर रही है.


हत्या में आरोपी युवक दो दिन पूर्व केरल से अपने गांव आया था और घटना के बाद वह दोबारा केरल भाग गया है, जहां वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए केरल रवाना हो गई है.


एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की जहानाबाद थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक छात्रा की हत्या की गई थी, इस मामले में पुलिस की जांच के बाद गैंगरेप के बाद हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर केरल रवाना किया गया है.


UP News: मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बाराबंकी में बोले बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, कही ये बड़ी बात