Fatehpur Farmers Meeting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नहर कॉलोनी में आयोजित मासिक बैठक में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) राष्ट्रीयता वादी के जिलाध्यक्ष ने पूरी कमेटी के साथ अपने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व का सहयोग ना मिलने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया. जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह (Praveen Singh) ने 2 जून को महापंचायत (Mahapanchayat) कर किसानों (Farmers) के किस संगठन में जाना है उसका निर्णय भी लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि टिकैत गुट को छोड़कर जो नया गुट किसानों का बना है उस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं. प्रवीण सिंह ने किसानों के हित में लड़ाई लड़ने की अपील भी की है.


चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को बताया गुरु
जिले के नहर कॉलोनी में आयोजित मासिक बैठक में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ाई में राष्ट्रीय नेतृत्व का सहयोग ना मिलने से जिले के सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. आने वाले 2 जून को बिंदकी में महापंचायत कर किस संगठन में जाना उसका निर्णय लेने की बात भी कही. हालांकि, प्रवीण सिंह ने किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत (Chaudhary Mahendra Singh Tikait) को अपना गुरु बताया. जिलाध्यक्ष ने टिकैत गुट को छोड़कर नया किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसान संगठन जो भी हो, किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़े और उनको न्याय दिलाए.




सामने नहीं आ पाते हैं कई मामले 
प्रवीण सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिले की बिंदकी तहसीदार में एक किसान अर्जुन के साथ मारपीट की गई. कानूनगों और लेखपाल ने 40 हजार रुपये छीन लिए, ऐसे बहुत से मामले हैं जो सामने नहीं आ पाते. जो भी किसान संगठन बने किसानों की लड़ाई लड़े, बैठक में किसानों ने कहा हम अपना हक मांगते हैं किसी से भीख नहीं. किसानों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जिंदाबाद के नारे भी लगए.


ये भी पढ़ें:


UP Budget Session 2022: यूपी में बजट सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर सपा विधायकों ने की नारेबाजी


UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल कहा- कहीं देर न हो जाए..