उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में पुलिस ने 3 करोड़ 60 लाख रुपये कीमत की अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है और अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है. पुलिस के अनुसार, पूरा गांव भीख मांगने के साथ साथ तंत्रमंत्र के जरिये इस तरह की घटना को अंजाम दिया करता था. 


कई राज्यों में घटना अंजाम दे चुका है
पुलिस ने बताया, पकड़ा गया शातिर अपने साथियों के साथ कई राज्यों में घटना को अंजाम दे चुका है. उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं. बता दें कि, जिले की बिंदकी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुंवरपुर रोड जनता बाईपास के पास से एक मूर्ति चोर को अरेस्ट किया. निशान देही पर पुलिस ने घर पर छुपाकर रखी अष्टधातु की मूर्ति बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है. 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- काशी को भगवान शिव ने बसाया


कोतवाली प्रभारी ने क्या बताया
कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, मुखबिर ने सूचना दिया कि एक युवक जनता बाईपास के पास खड़ा है और चोरी की अष्टधातु की मूर्ति बेचने निकला है जिस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाने के बाद पूछताछ की गई. घर पर छुपाकर रखी चोरी की 7.5 इंच महावीर स्वामी की अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 60 लाख के ऊपर बताई जा रही है.


नहीं बता पा रहा कहां से की चोरी
कोतवाली प्रभारी ने बताया, पकड़ा गया शातिर नकुल पुत्र श्यामू भाट दरवेशाबाद का रहने वाला है. उसकी उम्र 20 साल है. उसने बताया कि पूरा गांव अन्य राज्यों में जाकर भीख मांगने के साथ तंत्रमंत्र का काम करता है. इस दौरान वे इस तरह की घटना को अंजाम देते थे. उसने यह मूर्ति कहां से चोरी की इसके बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है. इस मामले में कुछ लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


Bareilly News: तीन तलाक नहीं था पसंद तो लुबना बन गई आरोही, हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से की शादी, अब परिवार से बताया जान का खतरा