Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक में हुए स्वास्थ्य मेले में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि स्वयं ब्लॉक प्रमुख बनकर कार्यक्रम में पहुंचे जहां तेलियानी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी खेत में गेंहू काट रही थी और प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बनकर मंच में बैठे थे. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया, वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही.
खेत में गेंहू काट रही तेलियानी ब्लॉक की पुष्पा देवी जो की दलित सीट होने पर तेलियानी ब्लॉक से बीजेपी की सीट से चुनाव लड़कर विजय हुई हैं. ब्लॉक प्रमुख को किसी सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी नहीं होती और उनकी जगह प्रतिनिधि बीजेपी नेता अभिषेक त्रिवेदी सरकारी कार्यो की देख-रेख करते हैं. कल जिले के तेलियानी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम हुआ जिसमे ब्लॉक प्रमुख की जगह अभिषेक त्रिवेदी का नाम बैनर में छपा हुआ था और ब्लॉक प्रमुख को अपने दायित्वों के बारे में जानकारी तक नहीं थी, वहीं जब सोशल मीडिया में बैनर वायरल हुआ तो बीजेपी नेता सफाई देने में लग गए.
बीजेपी नेता ने बताया साजिश
बीजेपी नेता अभिषेक त्रिवेदी इसे विपक्षियों की साजिश बताना शुरू कर दिया. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब अखिलेश यादव से ट्वीट कर दिया जिसके बाद जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई, वहीं सीडीओ ने कहा की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. ब्लॉक प्रमुख का नाम बैनर से कैसे गायब हुआ इसकी भी जांच कराई जाएगी.
तेलियानी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने बताया की वह कार्य में व्यस्त रहती हैं, जिसके लिए उन्होंने अभिषेक को अपना प्रतिनिधि बनाया है और उनके वह कार्य देख रहे हैं क्योकि उनके पति और बेटे नहीं है, सिर्फ तीन बेटियां है, जिनकी जिम्मेदारी वह निभा रही हैं. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और उन्हें सरकारी कार्यक्रम की जानकारी भी दी जाती है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट
बीजेपी नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव को ट्वीट के अलावा कुछ नहीं आता है. विपक्षियों द्वारा उन्हें जानकारी दे दी गई तो ट्वीट कर दिया, जबकि पुष्पा देवी की देखरेख वह करने की बात कही, और कहा की उनके पति की मौत के बाद वह उनकी और उनकी तीनों बेटियों की देख-रेख करते हैं. जब उनका पूरा परिवार मुसीबत में था तभी अखिलेश यादव ने यह नहीं ट्वीट किया कि उनकी बेटियों की शादी वह कराएंगे, आज वह ट्ववीट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पर तंज कसते हुए कहा की पांच सालों से वह अध्यक्ष की जगह प्रतिनिधि बनकर कार्य कर रहे हैं और वह जेल तक गए, बीजेपी को बदनाम करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर सीडीओ सत्य प्रकाश ने कहा की स्वास्थ्य मेले में ब्लॉक प्रमुख की जगह प्रतिनिधि का नाम लिखा मिला है जिस मामले में कार्रवाई की जाएगी. अगर ब्लॉक प्रमुख को सरकारी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
UP News: महंत नरेंद्र गिरि के करीबी रहे आदित्य मिश्रा की सड़क हादसे में मौत, परिवार ने जताई ये आशंका