पीएम मोदी पर टिप्पणी मामले में सपा नेता हाजी रजा की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, ताश के पत्तों की तरह ढही
Fatehpur News: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सपा नेता हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने उनके चार मंज़िला शॉपिंग कॉप्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. प्रशासन ने उनकी 20 करोड़ की बिल्डिंग को बुलडोजर से ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया है. सपा नेता की टिप्पणी से नाराज भाजपा नेताओं ने अब सपा नेता के काले कारनामों की जांच की मांग की है.
ये मामला सदर कोतवाली के बाकरगंज का है. जहां मंगलवार को सपा नेता हाजी रजा के शहर के पॉश इलाके में बने कॉप्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. सपा नेता पर इस कॉप्लेक्स के नक्शे में छेड़खानी सहित तमाम मानकों से खिलवाड़ करने का आरोप है जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
सपा नेता की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर
ये बिल्डिंग 20 करोड़ की बताई जा रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी पुलिस बल के बीच इस इमारत को ढहा दिया गया. ये कॉप्लेक्स बिना नक्शा पास हुए बनाया जा रहा था. डीएम की जांच में ये बात सामने आई कि ये पांच मंजिला इमारत बिना नक्शे के बनाई जा रही थी.
सपा नेता द्वारा प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने खासी नाराजगी देखी जा रही है. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री से काले कारनामों की फाइल को भेजकर जांच की मांग की है. सपा नेता पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद आसपास के इलाक़ों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल की जीत के बाद हाजी रजा ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी नेता ने हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सपा नेता पर इसके अलावा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और कई आपराधिक मामलों शिकायतें हुई है. बीजेपी ने इन तमाम मामलों की एसआईटी जांच की मांग की है.