UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर आई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर देशद्रोह का मुकदम दर्ज हो रहा है. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर देशद्रोह कैसे हो गया. कांग्रेस शासित राज्य में संतों की हत्या करने वाले लोगों पर देशद्रोह लगाना चाहिए. जिन्होंने संतों की हत्या की, उसे कांग्रेस पाल रही है.


कांग्रेस पर लगाया आरोप
शहर के डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस शषित राज्यों में घटना होने पर कोई कुछ नहीं बोलता. अगर बीजेपी शासित राज्य में छोटी से घटना हो जाती है तो देश खतरे में पड़ जाता है. हनुमान चालीसा पढ़ने पर दर्ज हो रहे देशद्रोह का मुकदमा पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर देशद्रोह कैसे हो गया. कांग्रेस शोषित राज्य में संतों की हत्या करने वाले लोगों पर देशद्रोह लगाना चाहिए. जिन्होंने संतों की हत्या की कांग्रेस उनको पाल रही है. 


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


सीएम योगी पर क्या बोलीं?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश का समर्थन करते हुए कहा कि दिन में पांच बार मस्जिदों से लाउडस्पीकर से नमाज पढ़ा जाता यह गलत है. हमारा भी आश्रम है लेकिन हम आश्रम के अंदर माइक बजाने का काम करते हैं. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटने से बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होती. अगर कोई बड़ा कार्यक्रम करना हो तो जिला प्रशासन से अनुमति लेकर करो योगी जो कर रहे हैं वह सही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप