Fatehpur: फतेहपुर में मनचलों की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट में छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक छात्रा ने मनचलों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया. छात्रा की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. उसके परिजनों की माने तो वह अपने ननिहाल में रहकर बीए की पढाई कर रही थी. पड़ोस के रहने वाले दो मनचले तमंचे की नोक पर छात्रा से छेड़खानी किया करते थे जिससे आहत होकर उसने जहर खा लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. थाने पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो की तलाश में जुट गई है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा
फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के रिठवां गांव की रहने वाली इस छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट में छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक छात्रा की मां पिछले कुछ वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. वहां वह अपनी दोनों बेटियों को पढ़ा रही थी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली है.
मां ने क्या बताया
उसकी मां ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला सौरभ सिंह और उसका दोस्त उसे तमंचा दिखाकर डरता-धमकाता था जिससे वह घर से बाहर निकलने में डरती थी. मनचले सौरभ और उसके दोस्त से वह बहुत परेशान हो गई तो उसने ये बात अपनी मां से बताया. मां मनचले के घर पहुंचकर मिन्नतें किया लेकिन वह फिर भी नहीं माना. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन पुलिस सिर्फ फाइलों में महिला सुरक्षा के कसीदे पढ़ फोटो खिंचवाकर बड़े अधिकारियो को खुश करने में लगी रही.
पुलिस ने क्या बताया
इससे आहत छात्रा ने 13 मई को सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया, जिसके बाद परिजनों उसे कानपुर हैलट लेकर गए जहां छात्रा ने आज दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर थाने पहुंचकर हंगामा काटा. पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश जुटी हुई है. डीएसपी ने बताया कि छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है.