Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में जब एक महिला के शव को परिजन किसान नेत्री के साथ स्ट्रेचर पर लादकर कलेक्ट्रेट परिसर डीएम से डॉक्टर की शिकायत करने लेकर जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने रोककर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच किसान नेत्री के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. वे मौके पर पहुंची पुलिस के पैरों में गिरकर इंसाफ मांगते दिखाई पड़े, जिसको लेकर किसान नेत्री प्रीति सिंह ने परिजनों के साथ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और शव को स्ट्रेचर पर रखकर कलेक्ट्रेट परिसर डीएम से शिकायत करने निकल पड़ीं. 


इस बीच शहर के पत्थरकटा चौराहे पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को रोक लिया और शव को ले जाने लगे, जिसको लेकर किसान नेत्री से पुलिस की झड़प हो गई. लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शव को खुद एम्बुलेंस में डालकर जिला अस्पताल मर्चरी पहुंच गए. मृतक के परिजनों को पुलिस निगरानी में शव के साथ उनके गांव भेज दिया गया. इस मामले में मृतका के पति राजू निषाद और ससुर देवी दयाल ने बताया कि तीन दिन पहले बुखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी आज डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई. लेकिन जो महिला शव को लेकर डीएम के पास जा रही थी उसको हम जानते भी नहीं. बता दें कि ये मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गड़ा गांव का है.


किसान नेत्री प्रीति सिंह ने कही ये बात


किसान नेत्री प्रीति सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में कोई भी सुविधा नहीं है. डॉक्टर की लापरवाही से महिला की जान चली गई, जिसके शव को लेकर डीएम से शिकायत करने जा रहे थे. तभी पुलिस जबरन महिला के शव को लेकर चले गए.


जानिए कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा? 


मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जिला अस्पताल में महिला की मौत होने के बाद परिजनों को बरगलाकर एक महिला (प्रीति सिंह) शव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर जा रही थीं जबकि परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे क्योंकि परिजनों ने बताया कि मृतका को तीन दिन पहले बुखार आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में जो महिला इनको लेकर जा रही थी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- मुर्दे न भाग जाएं इसलिए कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई


UP Election 2022: जानिए 2003 में बीजेपी ने सरकार बनाने में किस तरह की थी मुलायम की मदद