UP Assembly Election 2022: यूपी के फतेहपुर जिले में आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज जिले के तीन विधानसभा में जनविश्वास यात्रा में सम्मलित हुए. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. हाईकोर्ट द्वारा विधानसभा चुनाव पर रोक लगाए जाने के सुझाव पर उन्होंने कहा कि कोविड का पालन किया जाएगा और वैक्सीनेशन करवाया जाएगा. वहीं, सपाइयों के यहां छापे पर उन्होंने कहा कि आईटी शिकायत पर कार्रवाई इस आधार पर नहीं करती कि किस दल का है. इससे कोई मतलब नहीं है. अगर कोई शिकायत होती है, उस आधार पर कार्रवाई होती है. सरकार किसी के प्रति इंटेंसन पर कार्रवाई नहीं करती है.
आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जन विश्वास यात्रा में योगी सरकार की पांच साल की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार पिछले बार के रिकॉर्ड को तोड़ेगी और ज्यादा सीटों के साथ प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. इस मौके पर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित दिग्गज नेता रथ पर सवार होकर जहानाबाद और बिंदकी सहित अयाह शाह विधानसभा के लिए निकल गए.
केंद्र सरकार के कामों का किया बखान
हाल ही में उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा, "कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की 70 साल पुरानी समस्या को 70 मिनट में हल कर दिया. दिनेश शर्मा ने तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब यूपी और देश बदल रहा है.
ये भी पढ़ें-