Fatehpur DM: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की जिलाधिकारी सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स पर आग बबूला होते हुए दिखाई दे रही है. जरा सा धक्का लगने पर उन्हें इतना गुस्सा आते हैं कि उन्होंने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और फिर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उसे जबरदस्त फटकार लगाई. 


बताया जा रहा है कि डीएम साहिबा सी इंदुमति निरीक्षण करने रजिस्ट्री और डूडा ऑफिस गईं थीं. इस दौरान वो विभाग के अधिकारियों से बात कर रही थीं, तभी उनके पीछे से एक शख्स निकला लेकिन, इसी बीच उन्हें हल्का सा धक्का लग गया. इसी बात डीएम साहिबा बुरी तरह भड़क गई. 


धक्का लगने पर जड़ा थप्पड़
डीएम साहिबा ने आव देखा ना ताव पलटकर उस शख्स को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया और कहा कि मैं खड़ी हूँ...दिमाग खराब है.. एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो...कौन है तू...कौन है तू... क्या काम से आया है..? कुछ भी एक महिला खड़ी है सामने और तुम ऐसे करोगे? इसी बीच कुछ लोग इस वीडियो को रिकॉर्ड करने से मना करने लगते हैं. 



डीएम उससे पूछती है क्यों आए हो..? तभी वो शख्स कहता है कि मैं काम से आया था तो डीएम फिर सवाल करती हैं क्या काम है तुम्हारा.. काम अगर वहां हैं तो यहां क्या कर रहे हो? इसके बाद जब वो माफी मांगने लगा तो उन्होंने कहा कि बिठाओ इन्हें...बदमाश!


दरअसल, ये पूरा वाकया सोमवार को बताया जा रहा है जब डीएम सी. इंदुमती पंडा ऑफिस में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थी. जिसके बाद उन्हें अचानक दफ्तर में देखकर हलचल मच गई. इस दौरान एक बाहरी व्यक्ति से उन्हें धक्का लग गया था. डीएम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 


UP Bypoll 2024: उपचुनाव के लिए CM योगी ने खुद संभाली अयोध्या की कमान, दोनों डिप्टी सीएम को भी मिली जिम्मेदारी