Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील में उस समय बवाल हो जब तहसील परिसर में किसानों की जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच किसान यूनियन का एक कार्यकर्ता अपने काम को लेकर लेखपाल रमेश प्रसाद मौर्या से मिलकर काम का दबाव बनाने लगे और मोबाइल से वीडियो बनाने पर लेखपाल ने मोबाइल छीन लिया. जिसको लेकर किसानों ने लेखपाल की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. बीच बचाव में आये अन्य एक साथी को भी पीटा गया. जिसके बाद लेखपालों ने तहसील का गेट बंद कर मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गेट पर धरना शुरू कर दिया.


दोनों पक्षों ने की कार्रवाई की मांग


वहीं किसानों और लेखपालों के बीच विवाद की सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते रहे. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे. बवाल बढ़ता देख कई चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया गया. गेट पर ताला लगा होने से कोई भी बाहर नहीं निकल सका. जहां जमकर लेखपाल और किसान यूनियन के लोगों ने हंगामा काटकर कार्रवाई की मांग की. 


Unnao News: होली से पहले प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, मिठाई की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप


लेखपाल पर पैसा मांगने का आरोप


पीड़ित युवक ने बताया की लेखपाल के पास जब वो खसरा बनवाने के लिए गया तो लेखपाल पैसा मांग रहा था. जिसका वीडियों बनाने पर उससे मोबाईल छीनकर मारपीट करने लगा. वहीं लेखपाल ने बताया कि एक युवक आया और मोबाइल चलाना शुरु कर दिया. जिसके बाद उसे मोबाइल चलाने के लिए मना किया गया तो उसने गाली-गलौज शुरु कर दी. जिसका विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें-


Holi 2022: उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक, विशेष मामलों में मिलेगी छूट