Eid Celebration 2022: फतेहपुर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर दी ईद की बधाई, अमन-चैन की दुआ मांगी
Eid Celebration 2022: ईद के त्योहार के मौके पर फ़तेहपुर की पुरवा ईदगाह में नमाजियों ने नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी, हिन्दू-मुस्लिम ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.
![Eid Celebration 2022: फतेहपुर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर दी ईद की बधाई, अमन-चैन की दुआ मांगी Fatehpur Eid Celebration Hindu-Muslim community hugged and greeted Eid, prayed for peace ann Eid Celebration 2022: फतेहपुर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर दी ईद की बधाई, अमन-चैन की दुआ मांगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/ff51aded321b7834518728bf19b98382_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid Celebration in Fatehpur: यूपी के फ़तेहपुर जिले में भी ईद का त्योहार (Eid Mubarak) हंसी खुशी के साथ मनाया गया. यहां के तुरवाली का पुरवा ईदगाह में नमाजियों ने नमाज अदा की. हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह ही यहां पर इकट्ठा हुए और ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले से लगाकर ईद की शुभकामनाएं दीं. ईद के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. पुलिस फोर्स यहां के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे दिखाई दी. ताकि इस शुभ मौके पर किसी भी तरह से माहौल खराब न हो सके.
देश में अमन-चैन की दुआ मांगी
फतेहपुर में पुरवा ईदगाह (Purwa Eidgah, Fatehpur) में जिले के तमाम बड़े लोग भी पहुंचे जहां उन्होंने नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी, इस मौके पर शहर काजी ने कहा जिस तरह से गंगा यमुना तहजीब के बीच हिन्दू मुस्लिम भाई चारा कायम है. यहां एक दूसरे के पर्व में लोग शरीक होते हैं और गले मिलकर मुबारक बाद देते हैं. फ़तेहपुर जनपद में हर साल अलग तरीके से ईद का पर्व मानकर आपस में भाई-चारा कायम किया जाता है. लोग एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते है और आपसी प्रेम और सद्भाव के इस त्योहार को मनाते हैं.
हिन्दू-मुस्लिम ने गले मिलकर दी बधाई
इस मौके पर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने कहा कि आज ईद की नमाज अदा कर मुस्लिम भाइयों को मुबारक बाद दिया इससे आपस में भाई चारा कायम रहता है. यहां प्रत्येक वर्ष हिन्दू-मुस्लिम इस पर्व में शामिल होकर गले मिलकर बधाई देते है, जहां जिला प्रशासन भी इस पर्व में पहुंचकर ईद की मुबारक बाद देता है, वहीं ईदगाह में प्रत्येक जगहों पर फोर्स मुस्तैद रहती है जिससे किसी को दिक्कत ना हो और वह शांति पूर्वक नमाज अदा करवा कर पर्व मनाने की अपील करती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)