Fatehpur News: फर्जी एसडीओ बनकर करता था वसूली, रसीद काट रहा था तभी अधिकारियों ने पहुंचकर दबोच लिया
अपने आप को उपखण्ड अधिकारी बताकर वसूली करता था. रसीद भी काट रहा था जबकि विभाग में मैनुअल रसीद काटने का प्रावधान नहीं है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में आज विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फर्जी एसडीओ को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है. उसके पास से कई विभाग के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं. पकड़ा गया फर्जी एसडीओ और बरामद हुए आईडी कार्ड पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की मुखबिरी के बारे में बता रहे हैं. इसकी सूचना के बाद पुलिस फर्जी एसडीओ को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है .
विकास दूबे का मुखबिर बता रहा है
फर्जी एसडीओ अपने आप को विकास दुबे का मुखबिर बता रहा हैं जबकि एसटीएफ ने 10 जुलाई 2020 को पुलिस के हत्यारे विकास दुबे का एनकाउंटर कर उसके आतंक को समाप्त कर दिया है. आज पकड़ा गया संजीव मिश्रा विकास दुबे को बचाने के लिए मुखबिरी कर रहा था. फर्जी आईडी कार्ड बरामद होने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि राजू शुक्ला द्वारा उसे लखनऊ में मुखबिरी के लिए अलग अलग विभाग के आईडी कार्ड बनाकर दिया गया था.
खुद को अधिकारी बताकर करता था वसूली
उसने बताया की उसकी दो दिन पहले दो व्यक्तियों से मुलाकात हुई थी. वे डेली उसे 200 रुपये और पेट्रोल देते थे. जिनका विद्युत बिल बकाया रहता था उनके घर जाकर उनका बिल जमा करवाया करते थे. इस बारे में एक्सियन विद्युत ने बताया कि उपखण्ड सदर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मैनुअल रशीद से 800 की रशीद काटी जा रही है जबकि शहरी क्षेत्र में मैनुअल रशीद काटने का कोई प्रावधान नहीं है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और उसके खिलाफ करवाई की जा रही हैं. वह अपने आप को उपखण्ड अधिकारी बताकर वसूली करता था.
कैसे पता चला
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाहरी व्यक्ति लोगों से वसूली कर रहा था और घूस लेने पर रसीद भी काट रहा था जबकि विभाग में मैनुअल रसीद काटने का प्रावधान नहीं है. शहरी क्षेत्रों में काउंटर बने हैं वहां राजस्व का पैसा जमा करने का सिस्टम है जिसके आधार पर हमें शक हुआ और शक के आधार पर उपखंड अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे. आरोपी को दबोचा गया और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. उसको गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-इनके सभी उम्मीदवार जेल जा चुके हैं