Fatehpur Crime News: फतेहपुर पुलिस ने फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है. साइकिल सवार युवक ने खुद पर फायरिंग करवा विरोधियों को फंसाने की साजिश रची थी. घटना धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्भा गांव की है. पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कल सूचना मिली थी कि अहमदपुर कुसुम्भा गांव में फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए हैं और गोलीबारी में कमलेश मोदनवाल नामक युवक घायल हो गया है.


विरोधियों को फंसाने के लिए कराई थी फायरिंग


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. डीएसपी खागा संजय सिंह ने बताया कि कमलेश मोदनवाल ने गिरीश चंद्र त्रिपाठी और बलकेश त्रिपाठी पर फायरिंग कर पैसा लूटने का आरोप लगाया. कमलेश मोदनवाल से पुलिस ने रकम के बारे में पूछताछ की. उसने बताया कि एक साथी से 50 हजार की रकम ली थी लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उसके साथी ने पैसा नहीं दिया.


Prayagraj Violance: जावेद पंप की पत्नी की याचिका पर HC ने यूपी सरकार से 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, 30 को अगली सुनवाई


रुपयों से भरा बैग लूट की घटना पर सच उजागर


पुलिस ने विरोधाभासी बयान को गंभीरता से लिया और गहराई से जांच करने लगी. जांच के दौरान पता चला कि 2018 में गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कमलेश और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया था. जेल से छूटकर आने के बाद कमलेश और उसके भाई गाँव में ही रहते थे. पुलिस ने बताया कि सारा षड्यंत्र गिरीश चंद्र त्रिपाठी और उसके भाइयों को फंसाने के लिए रचा गया था लेकिन धाता पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. 


Ayodhya Crime News: युवक की ईंट से मारकर बेरहमी से हत्या, घर की चौखट पर मिली लाश, जानें- पूरा मामला