Fatehpur Flood: फतेहपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, ऐसे रखी जा रही जलस्तर पर निगरानी
नाव के जरिए बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर राहत कैंपों तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम को स्थापित कर 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
UP News: मध्य प्रदेश (MP) में हुई अधिक बारिश (Rainfall) ने फतेहपुर (Fatehpur) की यमुना (Yamuna) को उफान पर ला दिया है और खतरे के निशान से नदी (River) 4.28 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. पानी का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान दिख रहे हैं. यमुना नदी का पानी गांवों तक घुसने से ग्रामीण और भी भयभीत नजर आ रहे हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है. अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas) का दौरा कर लगातार राहत कैंपों की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. संपर्क मार्ग से कट चुके गांवों में छोटी छोटी नावों की व्यवस्था कराई गई है.
बाढ़ राहत कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश
नाव के जरिए बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर राहत कैंपों तक सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम (Flood Disaster Relief Control Room) को स्थापित कर 24 घंटे अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. यमुना नदी के उफान पर होने से बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है. ललौली कस्बे के यमुना पुल पर पानी दो फीट ऊपर बह रहा है. पुल पर पानी आ जाने के कारण फतेहपुर और बांदा प्रशासन ने अगले आदेश तक बांदा कानपुर मार्ग से आवागमन पूरी तरह रोक दिया है.
UP Politics: अखिलेश यादव के नोएडा दौरे पर जमकर बरसे ओपी राजभर, CM योगी का खूब किया बखान
41 बाढ़ चौकी बनाकर जलस्तर पर रखी जा रही है निगरानी
डीएम के निर्देश पर एडीएम और एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राजस्व टीम को प्रभावित परिवार के खाने पीने रहने की व्यवस्था करने को कहा है. एडीएम विनय पाठक ने बताया कि यमुना नदी खतरे के निशान से 4.28 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. यमुना नदी का पानी कटरी क्षेत्र के गांवों में घुस गया है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए 8 छोटी बड़ी नाव लगाई है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 41 बाढ़ चौकी बनाकर जलस्तर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.