UP News: यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए सात लोग गंगा नदी में डूब गए जिसके बाद शादी वाले घर में मातम छा गया. जहां मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने गंगा नदी से सभी को बाहर निकाला जिसमे चार लोगो की मौत गई. वहीं तीन लोगों को बाहर निकाल जिला अस्पताल भेजा गया. जहा डाक्टरो द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है.


सात लोग गए थे गंगा में नहाने
दरअसल, जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मातिनपुर गांव के बारात में शामिल होने आए सभी सात लोग गंगा नदी में सुबह स्नान करने के लिए गए. जिसमें दो बच्चियां और पांच युवक थे. तभी उनका एक साथी गंगा नदी में डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी गंगा नदी में समां गए. डूब रहे सात लोगों की चीख पुकार सुनकर मस्जिद से एलाउंस किया गया जिसके बाद पूरा गाँव मौके पर दौड़कर पहुंचा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. 


Balrampur News: बलरामपुर में तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मां भी थी साजिश में शामिल


एसडीएम ने किया मुआवजे का एलान
मौके पर एक्सपर्ट गोताखोर के साथ पहुंचकर गोताखोर की मदद से सभी को बाहर निकाला जहां दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन युवाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां डूबे फैजान (20 वर्ष) पुत्र इशरत अली निवासी हुसेनगंज, मो0 सैफ (20 वर्ष) पुत्र असलम निवासी हुसेनगंज, जमरावा (18 वर्ष) पुत्री ताहिर निवासी अलीपुर हथगाम, सूफिया (13 वर्ष) निवासी जमरावा जनपद फतेहपुर हैं जो अमीरे हसन पुत्र अलीहसन की लड़की के विवाह कार्यक्रम मातिनपुर में आये थे. जिनकी गंगा नदी में नहाते समय मृत्यु हो गयी है. शेष में अनस (22 वर्ष) पुत्र  शहजादे निवासी बकन्धा, अनस (24 वर्ष) पुत्र रईशा निवासी परास (सैनी) समरीन (20 वर्ष) निवासी बाकरगंज फतेहपुर को गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर नन्द प्रकाश मौर्य ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.


UP: दिव्यांग बच्चों के लिए डे केयर सेंटर खोलेगी सरकार, जानिए- क्या होंगी सुविधाएं?