Train Accident: उत्तर प्रदेश स्थित फतेहपुर (Fatehpur) के पास रमवां स्टेशन यार्ड में रविवार को मालगाड़ी के 29 डिब्बे डिरेल हो गए. मालगाड़ी कानपुर (Kanpur) से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (Pandit Deen Dayal Upadhyaya Junction) की ओर जा रही थी. जिसके बाद दिल्ली (Delhi) हावड़ा (Howrah) रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि अब 22 घंटे के बाद सोमवार को अपरुट की लाइन क्लियर हो गई है. जबकि डाउन लाइन के मेंटेनेंस का काम अभी भी जोरों पर चल रहा है.
फतेहपुर में दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर मालगाड़ी के पलटने के बाद एक रूट फिर से शुरू हो गया है. हादसे के 22 घंटे के बाद अब अप रुट की लाइन क्लियर हो गई है. जबकि दूसरी ओर डाउन लाइन के मेंटेनेंस का काम अब भी जोरों पर चल रहा है. अधिकारियों की माने तो अगले कुछ घंटों में डाउन लाइन भी क्लियर हो जाएगी. हालांकि अभी इस काम में कितना समय लेगा इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
50 ट्रेन हुई प्रभावित
एक लाइन क्लियर होने के बाद उम्मीद है कि दोपहर तक दूसरी लाइन पर भी यातायात सामान्य हो जाएगा. दरअसल, फतेहपुर के पास शनिवार को सुबह करीब 10.25 बजे ये हादसा हुआ था. तब यहां मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए थे. हादसे की वजह से तकरीबन 50 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा, जबकि कई ट्रेन रद्द कर दी गई.
इस हादसे के बाद रविवार को ही आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया था. इसके अलावा तमाम ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाया जा रहा है. दूसरी ओर सोमवार को भी 20 ट्रेंनों की रूट बदल दिया गया है. जबकि छह ट्रेन रद्द कर दी गई है. नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी दी है.