Goods Train Derail: फतेहपुर में रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट, इन्हें किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट
फतेहपुर में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई गाड़ियों का मार्ग बदला गया है और कुछ यात्री रेलगाड़ियां ऐसी हैं जिनको रद्द करना पड़ा है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (Dindayal Upadhyay Station) जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए. यह घटना फतेहपुर (Fatehpur) के पास रमवा स्टेशन यार्ड में हुई है. इसके बाद से दोनों ही तरफ रेल लाइन बाधित हो गई. हालांकि घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया है.
तय मार्ग की जगह यहां से गुजरेंगी रेलगाड़ियां
रेलमार्ग बाधित हो जाने के बाद 23 अक्टूबर यानी रविवार को आनंद विहार टर्मिनल गुवाहाटी (12506) का मार्ग बदला गया है और उसे अब बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी - दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर डी एफ सी से चलाया जाएगा. इसके अलावा आनंद विहार टर्मि –जोगबनी ( 12488) का भी मार्ग बदला गया है. इसे भी डी एफ सी से चलाया जाएगा.
इसके अलावा अप मार्ग पर 7 और डाउन मार्ग पर 11 रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया है. अप मार्ग में महानंदा एक्सप्रेस (15483), हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस (12311), भुवनेश्वर- आनंद विहार टर्मिनल (22805), जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल (12487), हावड़ा - जोधपुर (12307), नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505) को डी एफ सी से चलाया जाएगा. वहीं, डाउन मार्ग पर डाउन मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस (22436), अमृतसर –पटना (04076), बीकानेर- हावड़ा (22308), कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312), महानंदा एक्सप्रेस (15484), जम्मू तवी टाटा मूरी (18102), बारमेड़-हावडा (12324), उधमपुर-सूबेदारगंज (04142), दिल्ली-भागलपुर (04058), नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506), आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी (12488) का रास्ता बदला गया है.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
रेल हादसे के कारण कुछ यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 23 अक्टूबर को चित्रकूट धाम कर्वी -कानपुर एक्सप्रेस (22441) को कानपुर-प्रयागराज के बीच रद्द किया गया है. कानपुर - चित्रकूट धाम कर्वी एक्सप्रेस (22442) कानपुर – प्रयागराज के बीच रद्द की गई है. इनके अलावा 23 अक्टूबर को कानपुर – सूबेदारगंज मेमू (04182), प्रयागराज-मेरठ सिटी संगम (14163) और प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर (12275) को रद्द किया गया है, जबकि 24 अक्टूबर को कानपुर – सूबेदारगंज मेमू (04181) को भी रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें -
UP News: यूपी को दूसरे हाथी रिजर्व के लिए मिली मंजूरी, इन चार प्रजातियों का होगा संरक्षण