UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में टीचर का 'अत्याचार', मासूम का तोड़ा हाथ, पिता को धमकी देकर भगाया
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में क्लास टीचर ने मासूम से क्रोधित हो कर छात्र को पटक-पटक कर इतना पीटा कि मासूम का हाथ टूट गया.
![UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में टीचर का 'अत्याचार', मासूम का तोड़ा हाथ, पिता को धमकी देकर भगाया Fatehpur government school teacher broke student's hand by beating in UP ANN UP News: यूपी के सरकारी स्कूल में टीचर का 'अत्याचार', मासूम का तोड़ा हाथ, पिता को धमकी देकर भगाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/47e1287fa620ac0794c5559d3654d7651662140384566208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur Government School: शिक्षा के मंदिर में मासूम बच्चों के साथ हैवानियत सुनकर कुछ अजीब तो जरूर लग रहा होगा. लगना भी चाहिए क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं. जिससे बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ भविष्य बन जाये मगर शिक्षा के मंदिर में बैठे राक्षस रूपी मास्टर बच्चों का भविष्य बनाने के बजाए मासूम छात्र के जान का दुश्मन बन कर मारमार कर बच्चे का हाथ तोड़ कर अपाहिज बनाने का काम करने लगे तो मासूमो के अभिभावक शिक्षा के मंदिर में बैठे भगवान पर कैसे विश्वास करें.
पटक-पटक कर छात्र का हाथ थोड़ा
यह मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव का है. सुकेती गांव के रहने वाले जितेंद्र के पुत्र शिवम की माने तो उसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के चलते अपने बच्चों को किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षा न दिलवा कर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में उसका नाम लिखवा दिया था. इस वर्ष जितेंद्र का पुत्र शिवम सुकेती प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में शिक्षा ग्रहण कर रहा था. किसी बात पर क्लास टीचर अशोक मासूम से इतना क्रोधित हो गए कि छात्र को पटक-पटक कर इतना पीटा कि मासूम का हाथ टूट गया. हद तो तब हो गई जब मासूम का कोई इलाज भी नहीं करवाया गया.
पिता को धमकी देकर भगाया
मासूम जब दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा तो मासूम का पिता जितेंद्र शिकायत करने स्कूल पहुंचा. मास्टर अशोक ने पीड़ित के पीता को धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित पिता अपने पुत्र शिवम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो डॉक्टर ने छात्र का हाथ टूटा देखकर उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां एक्सरे होने पर डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हाथ की कलाई की हड्डी टूट गई है. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. खंड शिक्षा अधिकारी को भेज कर जांच कराई जा रही है.दोष सिद्ध होने पर कार्रवायी की जाएगी.
UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)