Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक ने दहेज में बुलेट (Bullet Bike) और 2 लाख रुपये नगद न मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. ये मामला यहां के हथगांव थाना क्षेत्र के पीर मोहम्मदपुर गाँव का है. आज यहां पर बारात आनी थी. वधू पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारियां की हुई थीं. बारात के स्वागत के लिए शामियाना तैयार किया गया था. अपनी बेटी को विदा करने के लिए पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर तैयारी की थी लेकिन उनकी सारी खुशियां बैरंग हो गई. लड़की के पिता ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. 


दहेज नहीं मिला तो बारात नहीं लाया दूल्हा


दरअसल पीर मोहम्मपुर गांव में आज बारात आनी थी. हाथों में मेंहदी सजाएं दुल्हन अपनी बारात का इंतजार कर रही थी. पिता ने सारी तैयारियां की थी. बारात के स्वागत के पूरा परिवार और उनकी रिश्तेदार पलक पावड़े बिछाए हुए थे. लेकिन इसी तैयारी के बीच दूल्हे अशरफ का फोन आया और उसने दहेज में बुलेट, सोने की चैन और 2 लाख रुपयों की डिमांड लड़की के पिता के सामने रख दी और कहा कि अगर आप ये नहीं दोगे तो बारात नहीं आएंगी. दूल्हे की इस डिमांड के आगे लड़की का पिता बेबस हो गया. इस खबर के बाद तो पूरा परिवार गम के सैलाब में डूब गया. 


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आया सपा सांसद एसटी हसन का बयान कहा- जो काम मुगलों ने किया...


लड़की के पिता ने पुलिस से मांगी मदद


लड़की के पिता का कहना है कि दूल्हे ने उन्हें फोन कर दहेज की मांग की और कहा कि अगर आप इसके लिए हामी नहीं भरेंगे तो वो बारात लेकर नहीं आएगा. पीड़ित पिता ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई है. इस मामले पर जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Ghaziabad News: फ्री के चक्कर में चली न जाए नौकरी या जमीन, शासन के डर से खुद राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं लो