Fatehpur News: फतेहपुर (Fatehpur) जिला अस्पताल में मरीज ने निरीक्षण के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से इलाज के लिए पैरों में गिरकर मदद मांगी. दरअसल, मरीज ब्रेन ट्यूमर के इलाज में खर्च होने वाले पैसे देने के लिए असमर्थ है. जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीड़ित को इलाज का भरोसा दिलाया है. यह मामला फतेहपुर जिला अस्पताल का है. यूपी के फतेहपुर जिले में आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रोटोकॉल तोड़कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज डिप्टी सीएम के पैर में गिरकर उनसे इलाज के लिए मदद मांग रहा है. साथ ही वहां मौजूद डॉक्टरों उसे हटा रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मरीज को समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ब्रजेश पाठक ने पीड़ित को इलाज का भरोसा दिलाया है.
डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर निर्देश दिया कि इलाज में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरती जाए. इसी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे को फटकार लगाते हुए कहा कि आज से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होना चाहिए.
'हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा'
इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों द्वारा बाहरी दवाएं लिए जाने सहित डॉक्टरों द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ बाहर अपने हॉस्पिटल को खोलकर संचालित करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की जाएगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सोमवार को खागा मंडी समिति का निरीक्षण किया गया, जहां किसानों के गेंहू की तौल किये जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा डिप्टी सीएम रियांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं से मिले.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'सपा-बीजेपी के चेहरे BSP की नर्सरी से हुए तैयार', बीएसपी नेता विश्वनाथ पाल का बड़ा दावा