Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी के साथ दबंग ट्रैक्टर मालिक और उसके गुर्गे ने गाली गलौज व मारपीट किया था. कर्नल की पत्नी ने सोशल मीडिया इसका वीडियो शेयर कर आप बीती बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव का है.


क्या था मामला
शहर के हरिहरगंज इलाके के रहने वाले सेना से रिटायर्ड कर्नल विभवमान अपनी पत्नी रश्मिमान सिंह के साथ जिले के भिटौरा ओम घाट स्वामी विज्ञानानंद महाराज से मिलने कार से जा रहे थे. तभी नशे में धुत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कर्नल ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. ट्रैक्टर चालक ने फोन कर मालिक को बुला लिया. मौके पर पहुचे ट्रैक्टर मालिक ने अपने गुर्गों के साथ गाली गलौज और मारपीट किया था.


धमकी भी दिया
जिसका वीडियो रिटायर्ड कर्नल की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर पूरी घटना की आप बीती बताई थी. वीडियो वायरल होने पर भूतपूर्व सैनिकों ने इस घटना को लेकर रोष जताया. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की बात कही है. इस मामले में रिटायर्ड कर्नल की पत्नी रश्मिमान सिंह ने बताया कि घर से भिटौरा ओम घाट स्वामी विज्ञानानंद महाराज के आश्रम उनसे मिलने जा रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया और विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट करते हुए धमकी दी कि चाहे डीएम को बुलाओ या पुलिस को.


मुकदमा दर्ज, जांच जारी
उनकी पत्नी ने बताया कि उसके बाद हम दोनों वहां से किसी तरह चले आये. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सेना से रिटायर्ड कर्नल विभवमान पत्नी के साथ ओम घाट आश्रम जा रहे जहां ट्रैक्टर चालक ने इनकी कार में टक्कर मार दिया था जिसको लेकर चालक व ग्रामीणों से विवाद हुआ था. इनका मेडिकल कराया जा रहा है और वीडियो के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Tejashwi Yadav Marriage: तेजस्वी यादव की शादी में तेज प्रताप ने खूब किया इंजॉय, मामा साधु यादव के नाम पर साधी चुप्पी


Omicron Variant Cases: तेजी से बढ़ रहे हैं नए वैरिएंट के मामले, जानिए- दिल्ली, राजस्थान और चंडीगढ़ में Omicron की क्या स्थिति है