UP Illegal Conversion Case: फतेहपुर (Fatehpur) में 16 वर्षीय बच्ची का धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धर्मांतरण के बाद बच्ची का नया नाम भी रखा गया. जबरन निकाह के बाद बच्ची से रेप की घटना को अंजाम दिया गया. धर्म परिवर्तन कराने का आरोप सैफ अली पर लगा है. जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बच्ची को सैफ अली ने प्रेमजाल में फंसाया. दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी. सैफ अली ने खुद को अविवाहित होने का भरोसा दिलाया. सात जुलाई को सैफ अली बहला फुसलाकर कर बच्ची को भगा ले गया. उसने ईंट भट्ठा पर बच्ची को बंधक बना लिया.


धर्म परिवर्तन के बाद जबरन निकाह


सैफ अली घर के पास ईंट भट्ठे में काम करता है. उसने धर्म परिवर्तन कराने के बाद बच्ची से जबरन निकाह कर लिया. निकाह के बाद सैफ अली ने भट्टे पर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि सैफ अली पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. उसने विवाहित होने की बात को पूरी तरह छिपाए रखा. पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को ईंट-भट्टा से बरामद कर लिया.


आरोपी के खिलाफ बढ़ी और धाराएं


बरामदगी के बाद पुलिस ने बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज करवाया. बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में रेप, धर्म परिवर्तन और पॉक्सो की धाराएं बढ़ा दी. एडीशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस बच्ची का मेडिकल करवाने में जुटी है. मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के जेल भेजे जाने पर भी सबसे बड़ा सवाल बरकरार है. धर्म परिवर्तन कराने में मददगार बना आरोपी सलाखों के पीछे कब पहुंचेगा. 


Atiq Ahmed News: अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीनों शूटरों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों नहीं हुए? सामने आई ये वजह