फतेहपुर: सरसो की बोरी चोरी करने के प्रयास में एक नौकर ने की मकान मालकिन की हत्या, रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिकन की हत्या कर दी है. ये पूरी घटना घर में रखी सरसो की बोरी की चोरी करने को लेकर घटी है.
![फतेहपुर: सरसो की बोरी चोरी करने के प्रयास में एक नौकर ने की मकान मालकिन की हत्या, रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा Fatehpur In an attempt to steal a sack of mustard a servant killed the landlady strangled her to death with a rope ann फतेहपुर: सरसो की बोरी चोरी करने के प्रयास में एक नौकर ने की मकान मालकिन की हत्या, रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/1434094bcd80a3a7b9e7c922c822ee6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिकन की हत्या कर दी. मामला घर में रखे सरसो की बोरी को चोरी करने के बताया जा रहा है. दरअसल, चांदपुर क्षेत्र के ग्राम बेहरी बेहटा खुर्द में एक नौकर ने अपने दो साथियों के साथ घर में सरसों चोरी करने का प्रयास कर रहा था कि उसी दौरान सो रही मकान मालकिन रामादेवी की आंख खुल गई और चोरी करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि, पकड़े जाने के डर से नौकर सनी माली व उसके साथियों ने रस्सी से गला घोंटकर मालकिन की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी जाफरगंज दिनेश मिश्र व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. वहीं, मृतक के बेटे ग्राम प्रधान अरविंद उमराव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है.
रस्सी से गला घोटकर की हत्या
डीएसपी दिनेश मिश्र ने बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी ग्राम प्रधान अरविंद उमराव की माता राम देवी 58 वर्ष गांव के किनारे निजी नलकूप के पास बने आवास पर रह रही थी. परिजनों ने उनकी देख रेख के लिए और मकान की रखवाली के लिए एक नौकर सनी और उसके बेटे विजय को रख लिया था. जिसने अपने दो साथियों के साथ घर पर रखे दो बोरी सरसों की चोरी कर ले जाने का प्रयास किया.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
डीएसपी ने आगे बताया कि, जब ये तीनों चोरी करने का प्रयास कर रहे थे तभी आहत सुनकर बगल के कमरे में सो रही प्रधान की मां जग गई. वहीं, मालकिन को देख नौकर सनी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के बेटे प्रधान अरविंद उमराव की तहरीर पर सनी उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचन की जा रही है.
यह भी पढ़ें.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)