Fatehpur Crime News: प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने सुपारी देकर करवाई अपने पिता की हत्या, जानिए- आरोपी ने कैसे रचा षड्यंत्र
Fatehpur News: फतेहपुर में एक कलयुगी बेटे ने प्रोपर्टी के विवाद में अपने ही पिता की हत्या दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने ही पिता की हत्या दी और बेगुनाहों को फंसाने का षड्यंत्र रचने लगा. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सुपारी किलर सहित आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया हुआ अवैध असलहा और जिंदा कारतूस सहित नकद बरामद हुआ है. दरअसल, फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दीमंगतपुर गांव में पिता का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था. पिता अपनी प्रॉपर्टी उस महिला के नाम करना चाहता था लेकिन प्रॉपर्टी की लालच में एकलौते बेटे ने बदमाशों को सुपारी देकर हत्या कर दी और तहरीर पुलिस को देकर दो लोगों को हत्या का नामदज आरोपी बनवाकर मुकदमा दर्ज कर दिया.
एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भदौरिया पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए हत्या में शामिल मृतक के बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 5 दिसंबर को थरियांव थाना क्षेत्र में दिमगलपुर मजरे गांव में जलकेशन उर्फ लाला 48 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ थरियांव थाना में चार और रायबरेली जिले में चोरी, लूट और डकैती के मुकदमा दर्ज हैं. मृतक का लड़का इंदल ने बताया कि पिता का किसी महिला से अवैध संबंध है और पिता खरीदा गया ट्रैक्टर उसके नाम करने जा रहे एकलौता बेटा होने के नाते कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि पिता संपत्ति भी उसके नाम कर देंगे. मृतक के लड़के ने अपने मौसा मान सिंह को यह बात बताई तो मान सिंह ने बदमाश अबरार को एक लाख की सुपारी देकर हत्या कर दी और विरोधी घूरे लोधी और श्रवण उर्फ टोपी को फंसा दिया.
एसपी ने दी मामले की जानकारी
एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक का बेटा इंदल, बदमाश अबरार, जिसने सुपारी ली थी और मृतक का साडू मान सिंह और कामता को गिरफ्तार करते हुए दो तमंचा कारतूस और चार मोबाइल फोन सहित 7 हजार नकद बरामद किया है. एक अभियुक्त बच्चा उर्फ रामजीत जो हत्या के लिए बदमाश को बाइक से लेकर गया था, उसकी तलाश की जा रही है. हत्या का सही खुलासा करने पर पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-