Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक दिन पहले परिजनों के साथ खेत में गई लड़की किसी काम से घर वापस आ रही थी और अचानक गायब हो गई. घर पहुंचे परिजनों को लड़की जब घर पर नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. आज गांव के बाहर एक किलोमीटर दूर एक सूखे कुएं में लड़की घायल अवस्था में पड़ी मिली.
कानपुर रेफर किया गया
इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और बिंदकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी लड़की की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया.
अज्ञात लोग उठा ले गए-पिता
घायल लड़की के पिता ने बताया कि कल बेटी खेत गई थी और कुछ देर बाद गायब हो गई. उसे ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया गया. वह आज गांव के बाहर एक कुएं में पड़ी मिली. पिता ने बताया, पुलिस को सूचना दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. बेटी को खेत के पास से मुंह दबाकर अज्ञात लोग उठा ले गए और उसे कुंए में फेंक दिया.
पुलिस-डॉक्टर ने क्या कहा
इस बारे में डीएसपी जाफरगंज संजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि लड़की को कुंए से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में जिला अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि लड़की की हालत नाजुक देख कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है जिसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Election 2022: खराब मौसम के कारण उत्तराखंड में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली रद्द