Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामना आया है. यहां ससुरालवाले दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पीड़िता के साथ शादी के बाद से ही मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. उसी दौरान पति ने महिला को तीन तलाक दे डाला जिसके बाद महिला अपने मायके वापस आ गई और अपने माता पिता के साथ रहने लगी.
कब दर्ज कराया मुकदमा
काफी समय बीत जाने के बाद भी ससुरालवाले जब उसे वापस मायके लेने नहीं आए तब जाकर महिला ने पुलिस (Fatehpur Police) को इस बात की लिखित तहरीर दी. पुलिस पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ तीन तलाक और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
महिला ने शिकायत में क्या कहा
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में जाकर शिकायती पत्र दिया था कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुरालवाले दहेज की मांग न पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसी दौरान पति ने उसे तीन तलाक दे दिया जिसके बाद वह मायके आकर माता पिता के साथ रहने लगी.
पुलिस ने क्या कहा
सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने पर दी गई शिकायत में कहा गया है कि, शादी के बाद से उसके ससुरालवाले दहेज के कारण मारते पीटते हैं और पति द्वारा उसे तलाक भी दे गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.