Fatehpur News Today: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पत्रकार दिलीप सैनी और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर बदमाशों ने चाकूओं से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना की खबर मिलते इलाके में सनसनी फैल गई.
यह घटना फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास का है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार और बीजेपी नेता आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर होने कानपुर हैलट रेफर कर दिया. गंभीर रुप से घायल पत्रकार दिलीप सैनी की रास्ते में मौत हो गई.
बीजेपी नेता की हालत नाजुक
मृतक दिलीप सैनी के साथी और बीजेपी नेता शाहिद खान का हैलट अस्पताल में इलाज जारी है. बीजेपी नेता शाहिद खान की हालत नाजुक बनी हुई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया में छपी खबर खबर के मुताबिक, पत्रकार दिलीप सैनी प्रॉपर्टी का कॉरोबार भी करते थे. बीते मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास पर हमलावरों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया. इस बीच बदमाशों ने दिलीप सैनी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया, बीच-बचाव करने आए स्थानीय बीजेपी नेता शाहिद खान पर भी बदमाशों ने धावा बोल दिया.
पुलिस ने कई लोगों पर दर्ज किया केस
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों पर नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज किया है. मृतक पत्रकार यहां पर प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे. इसके अलावा वह एक प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी के लिए रिपोर्टिंग का काम करते थे. पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे, उनमें किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी.
परिजनों ने काटा बवाल
मृतक पत्रकार दिलीप सैनी शहर के भिटौरा रोड स्थित बिसौली गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद नाराज परिजनों ने भिटौरा बाइपास जमकर बवाल काटा. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग की है.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kundarki By Election: 'मेरे जीतने पर पुलिस को लाइसेंस दिखाने की जरूरत नहीं' बीजेपी प्रत्याशी का बयान वायरल