उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लापता अधेड़ का तीसरे दिन हत्या किया हुआ शव मिला है. हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा ईंट से कुचलकर शव को हाइवे के किनारे फेंक दिया गया था. इस मामले में बेटी ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट में थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर मृतक की बेटी और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.


नलकूप जाने निकले थे
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव निवासी उमाशंकर शुक्ला (50) खेती किसानी का काम करते थे. शनिवार रात खाना खाने के बाद वे बाइक से नलकूप जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद वहां से लापता हो गए. रविवार दोपहर ग्रमीणों ने लावारिस हालत में उनकी बाइक इसकुरी गांव के समीप खड़ी देखी. 


Supreme Court से नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी को मिली राहत, गैर जमानती वारंट पर लगी रोक


जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद रविवार की शाम को बेटी शिवानी शुक्ला ने स्थानीय थाने में तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किसान की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद नेशनल हाईवे 2 के किनारे गांव के निर्माणाधीन मकान के पास अधेड़ की लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


एएसपी ने क्या बताया
एडिशनल एसपी राजेश कुमार के मुताबिक खागा थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव मिला है. मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है. मृतक की पत्नी पिछले 15-16 वर्षों से कहीं बाहर रह रही है और बेटी शिवानी पिता के साथ रह रही थी. भाई ननिहाल में रह रहा था. इस पूरे मामले में संदिधों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


Bijnor News: पटाखा गोदाम में ब्लास्ट से लगी आग, तीन कारीगर बुरी तरह झुलसे, आसपास के घरों में भी आई दरार