Fatehpur News: मृतक को जिंदा बताकर रिश्वत मांगता रहा लेखपाल, वरासत के लिए एक साल से चक्कर लगाने को मजबूर बेटा
लगभग एक साल पहले बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद लेखपाल गलत रिपोर्ट लगाकर बेटे को परेशान कर रहा है. वरासत दर्ज कराने के लिए बेटा दर दर की ठोकरें खा रहा है.
Fatehpur News: फतेहपुर (Fatehpur) जिले में वरासत (Varasat) दर्ज कराने के लिए बेटा एक साल से दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है. बुजुर्ग मां की मौत लंबी बीमारी से हो गई थी. आरोप है कि लेखपाल (Lekhpal) महिला के जिंदा होने की रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर देता है. पीड़ित नत्थूलाल ने तहसील दिवस (Tehsil Diwas) पर डीएम के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है. डीएम ने जांच के बाद दोषी लेखपाल पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. नत्थूलाल का कहना है कि 18 अप्रैल 2021 को महरनियां देवी की लंबी बीमारी से मौत हो गई थी. मां की मौत के बाद गांव की प्रधान बेला देवी के सत्यापन रिपोर्ट पर 8 मई 2021 को ग्राम पंचायत सचिव ने मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) जारी कर दिया.
पीड़ित ने लेखपाल पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
नत्थूलाल मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर हल्का लेखपाल विवेक तिवारी के पास पहुंचा और जमीन का वरासत करने को कहा. आरोप है कि लेखपाल ने नत्थूलाल से वरासत के नाम पर 9 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. नत्थूलाल ने गरीबी का दुखड़ा लेखपाल को सुनाकर रिश्वत देने से मना कर दिया. लेखपाल ने यह कहकर भगा दिया कि अब जब तुम यमराज से मां के मृत्यु का प्रमाण पत्र लेकर आओगे तभी जमीन का वरासत होगा. पीड़ित नत्थूलाल एक साल से एसडीएम और डीएम कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Auraiya News: CISF भर्ती के दौरान तेज धूप में बेहोश हुए चार अभ्यर्थी, एक की इलाज के दौरान मौत
वरासत के लिए एक साल से चक्कर लगाने को मजबूर
शिकायत पत्र की जांच होने पर लेखपाल महिला के जिंदा होने की रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर देता है. अब तहसील दिवस पर डीएम के सामने पेश होकर फरियाद सुनाई. डीएम को बताया कि सारे दस्तावेज उपलब्ध होने के बावजूद वरासत नहीं हो रहा है. लेखपाल का कहना है कि मां का मृत्यु प्रमाण पत्र यमराज से लेकर आने पर जमीन का वरासत होगा. अब मैं वरासत के लिए चक्कर काटते-काटते थक गया हूं. डीएम ने एसडीएम सदर को जांच कर मामले में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. सीडीओ सत्यप्रकाश ने बताया कि मामला तहसील दिवस पर एसडीएम सदर के पास आया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.