Fatehpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur) में आकाशीय बिजली (Lightening) की चपेट में आने से दो युवती सहित 6 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. इस दौरान 9 लोगों के आकाशीय बिजली की चपेट में नआने से बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर जिलाधिकारी ने अस्पताल का दौरा कर पीड़ितों का हाल चाल जाना और मृतकों के परिजनों को को प्राकृतिक आपदा सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए . 


फतेहपुर में आकाशीय बिजलनी गिरने का ये मामला तीन जगहों पर घटित हुआ. आकाशीय बिजली गिरने का पहला मामला जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुल्ताना गढ़वा गांव का है, जहां महिलाएं धानी की रोपाई कर रही थी. उसी समय तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई, बारिश से बचने के लिए महिलाएं सुरक्षित स्थान की तरफ जाने लगी. तभी आकाशीय बिजली गिरने से 4 युवतियां गायत्री, सोनम, प्रियंका और सोनी की मौत हो गई और 6 लोग झुलस गए.


भेड़- बकरी चराने गए युवक आए आकाशीय बिजली की चपेट में


जिले में बिजली गिरने का दूसरा मामला मलवा फतेहपुर के उमरगहना गांव का है. जहां बकरी चरा रहे दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिनमें से सर्वेश नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि अनुज बुरी तरह झुलस गया. तीसरा मामला ललौली थाना के मड़फा गांव की है. यहां भी भेड़ चरा रहे एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा सहायता राशि- डीएम


इस घटना के संबंध में फतेहपुर डीएम श्रुति ने दुख जताते हुए कहा कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मृतकों के परिजनों को प्राकृतिक राहत आपदा कोष के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी के इन नेताओं को मिलेगी जेपी नड्डा की नई टीम में जगह, 'मिशन 24' के लिए संगठन में होगा बदलाव