Love Jihad: फतेहपुर में 'लव जिहाद' का मामला, पहचान छिपाकर शादी में आई हिंदू लड़की से दोस्ती और फिर...
Fatehpur Crime News: गेस्ट हॉउस में शादी समारोह के लिए मेहमान जुटे हुए थे. किसी तरह युवक लड़की का मोबाइल नंबर पाने में कामयाब हो गया. उसने लड़की से सोनू बनकर जान पहचान की.
![Love Jihad: फतेहपुर में 'लव जिहाद' का मामला, पहचान छिपाकर शादी में आई हिंदू लड़की से दोस्ती और फिर... Fatehpur Love Jihad muslim youth pretending to be hindu befriended with girl raped and killed ANN Love Jihad: फतेहपुर में 'लव जिहाद' का मामला, पहचान छिपाकर शादी में आई हिंदू लड़की से दोस्ती और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/fd40215c64f66f1ac4845aca2986215e1687775289900211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Love Jihad Case: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने पहचान छिपाकर हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और रेप के बाद ईंट से कुचलकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी. घटना के बाद से जिले में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गांव का है. अहमदाबाद से मौसेरी बहन की शादी में लड़की आई हुई थी.
पहचान छिपाकर दोस्ती की आड़ में हिंदू लड़की से रेप
गेस्ट हॉउस में शादी समारोह के लिए मेहमान जुटे हुए थे. किसी तरह युवक लड़की का मोबाइल नंबर पाने में कामयाब हो गया. उसने लड़की से सोनू बनकर जान पहचान की. लड़की सोनू की मीठी-मीठी बातों में आ गई. भरोसा जीतने के बाद युवक ने लड़की को गेस्ट हाउस से बाहर बुलाया. बाहर आने के बाद आरोपी लड़की को बहाने से 500 मीटर की दूरी पर खंडहर में ले गया. खंडहर में रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की का सिर ईंट से कुचलकर भाग गया.
ईंट से सिर कुचलकर भागा आरोपी पुलिस के फंदे में
आरोपी ने समझा की लड़की की मौत हो गई है. खोजबीन के दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़की को मरणासन हालत में पाया. लड़की को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया. हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि सोनू का नाम सिकंदर है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सोनू उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लड़की 22 जून को शादी समारोह में शामिल होने आई थी. सोनू उर्फ सिकंदर ने गेस्ट हाउस से बुलाकर लड़की के साथ रेप किया. रेप के बाद लड़की के सिर में ईंट से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. मरणासन हालत में लड़की को इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया था. आज इलाज के दौरान अस्पताल में लड़की ने अंतिम सांस ली. लड़की की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम छाया है. परिजनों ने सोनू उर्फ सिकंदर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)