Fatehpur News: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र सीतापुर गांव में 12 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में 77 दिन बाद शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए फोर्स ने भेजा. DM के निर्देश पर नायाब तहसीलदार के निर्देश पर आज फोर्स की मौजूदगी में सचिन के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला और उसे पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई. हालांकि इस मामले में SO ने बताया कि PM रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है.


थरियांव के घासीपुर गांव की रहने वाली पीड़ित महिला की माने जून माह में गांव का धन्नी मौर्या उसके साथ छेड़खानी किया था तो उसके बेटे ने विरोध किया तो उसने धमकी दी थी. जिसकी शिकायत थाने में करने पर उसके साथ जून माह में मारपीट की गई. मारपीट में घायल महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी.महिला एसपी की चौखट से घर पहुंची जहां उसका बेटा घर मे मृत मिला. 


77 दिन कब्र से निकाला गया शव
महिला ने आरोप लगाया की उसके बेटे को मारकर फांसी में लटका दिया गया लेकिन उसके बाद उसकी कोई सुनवाई नही की गई. उसने DM की चौखट में पहुंच गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि PM रिपोर्ट के साथ छेड़खानी हुई है और उसके बेटे के शरीर मे जख्म के निशान थे लेकिन फिर उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. महिला ने DM की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाई तो DM ने एक मां का दर्द सुनकर मौके पर नायाब तहसीलदार और थरियांव पुलिस को मौके पर भेजकर 77 दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकलवाते हुए पुनः पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. महिला ने गांव के धन्नी मौर्य और उसके घर वालो पर हत्या का आरोप लगाया है .


आपको बता दें कि परिजनों ने गांव के ही रहने वाले लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि 12 जून को सचिन का शव प्रधान सीतापुर अनूप यादव के घर के सामने फांसी में लटका मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्दगी में दिया गया था लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विपक्षियों द्वारा साजिस कर रिपोर्ट बदलने का आरोप लगाकर DM से गुहार लगाई.


ये भी पढ़ें: Income Tax के 86 अधिकारियों के तबादले, कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद में इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी