UP News: मंत्री संजय निषाद फ़तेहपुर (Fatehpur) जिले के किशनपुर थाना और असोथर के राम नगर कौहन घाट के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को बांदा में हुई नाव दुर्घटना पर कहा कि यह पिछली  सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि 11 साल पहले पुल का काम अधूरा छोड़ दिया गया, अगर यह पूरा कर दिया गया होता तो यह नौबल नहीं आती. 


अब तक 11 लोगों का शव बरामद हुआ है


बांदा के नरका में यमुना नदी में नाव पलट जाने से 40 लोग डूब गए थे जिसमें से अब तक 11 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. इस  पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इस हादसे में सबसे ज्यादा मछुआरा समाज के लोग हताहत हुए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सहायता के तौर पर दिया जा रहा है और मछुआरा कल्याण कोष के तहत योजना का लाभ मृतकों के परिजनों को दिलाने का काम किया जाएगा. 


Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में बर्थडे सेलिब्रेशन में गया था युवक, कहासुनी के बाद उतारा मौत के घाट


सीएम योगी से करेंगे पुल बनाने की मांग


मंत्री संजय निषाद ने उन्होंने डीएम श्रुति और एसपी राजेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि जिनके भी शव मिलते जा रहे उनका समय से पोस्टमॉर्टम कराने का काम किया जाए. अब तक इस हादसे में लक्ष्मणपुर के राजू, जरौली के मुन्ना, डेरा सरकडी के झल्लू, डेरा जरौली की ही फुलवा, मैकुबाद असोथार के जय चंद्र का शव बरामद किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस आधे-अधूरे पुल को बनवाने की मांग करेंगे.


ये भी पढ़ें -


Independence Day 2022: एटा जिले का वह गांव जहां हर घर से स्वतंत्रता सेनानी निकला, जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने पर मिली थी ये सजा...