UP News: यूपी के फतेहपुर में मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान घर में बैठकर खाना खा रही मां बेटी के ऊपर घर की छत गिर गई. छत गिरने से मां की ही मौत हो गई, जबकि बेटी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.  दरअसल, जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरिगवां की 45 वर्षीय उर्मिला देवी बुधवार की सुबह लगभग 11:00 बजे अपने मकान के कमरे में अपनी 19 वर्षीय बेटी मानसी के साथ बैठकर भोजन कर रही थी, उसी दौरान कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. 


लेट से पहुंचा एंबुलेंस
कच्चे मकान की छत गिरने से मां बेटी मलबे में दब गई. परिजनों और स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस डेढ़ घंटे लेट पहुंची. परिजनों ने घायल मां बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद लाया. जहां डॉक्टरों ने उर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया और बेटी मानसी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है.


Watch: तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो की हर तरफ हो रही चर्चा


बेटी को किया गया जिला अस्पताल रेफर
सीएचसी में तैनात डॉ शैलेश ने बताया कि 108 एम्बुलेंस से दो घायलों को लाया गया. जिसमें उर्मिल 48 वर्ष की मौत हो गई है और उसकी बेटी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतका के पड़ोसी युवक शीपू ने बताया कि बारिश के कारण घर की छत गिरने से मां बेटी मलबे में दब गई थीं. 108 पर एंबुलेंस को फोन किया गया. फोन करने के ढेड़ घंटे बाद एंबुलेंस आया. एंबुलेंस से जब सीएचसी लेकर आये तो मां की मौत हो चुकी थी. बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Dussehra 2022: कानपुर में रावण की विधि विधान से हो रही पूजा, साल में एक बार ही खुलते हैं दशानन मंदिर के द्वार