Fatehpur News: फतेहपुर में 'नेकी की दीवार' से मिलगी गरीबों को ठंड से राहत, युवा विकास समिति की पहल
UP News: फतेहपुर में नेकी की दीवार गरीबों परिवारों को ठंड से बचाकर जीवनदान दे रही है. युवा विकास समिति की इस पहल से गरीब परिवारों को ठंड में परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस पहल की अब सराहना हो रही है.
![Fatehpur News: फतेहपुर में 'नेकी की दीवार' से मिलगी गरीबों को ठंड से राहत, युवा विकास समिति की पहल Fatehpur neki ki diwar is saving poor People in cold and donating lives ann Fatehpur News: फतेहपुर में 'नेकी की दीवार' से मिलगी गरीबों को ठंड से राहत, युवा विकास समिति की पहल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/88ec3a36c0639f037d7c5bd10649a1401702949084628645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur News: इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. आलम ये है कि दिन चढ़ने के बाद भी आसमान पर कोहरा छाया रहता है. लोग ठंड से खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच यूपी के फतेहपुर से इंसानियत की मिशाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. यहां एक नेकी की दीवार बनाई गई है. इसके माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग कपड़े लाकर राहत पहुंचा रहे हैं.
जिले में कड़ाके की ठंड से लोगो का हाल बेहाल है वहीं युवा विकास समिति ने नई पहल के माध्यम से लोगो के बचाव के लिए घरों से कपड़े लाकर नेकी की दीवार बनाकर राहत पहुंचा रहे है. इस नेकी को दीवार से रिक्सा चालक सहित फुटपाथ में जिंदगी बितीत करने वाले खुशी जाहिर कर रहे है. आपको बताते चले कि शहर के दो स्थानों में नेकी दीवार को ज्ञानेंद्र मिश्रा और कंचन मिश्रा सहित उनकी टीम ने युवा विकास समिति के नाम से संस्था बनाकर समाज को नई दिशा देने के काम मे लग गए है.
गैर-जरूरत के कपड़े लाने की अपील
कड़ाके की ठंड को देखते हुए इन युवाओं ने घरों में अनयुज कपड़ो को लाकर नेकी की दीवार में रख दिया, जहां तमाम गरीब परिवारों को कपड़ा मिल जाने से खुशी जाहिर की. ज्ञानेंद्र मिश्रा की माने तो समाज मे इस तरह की पहल सब को करनी चाहिए. जिससे लोगो को इस कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके, वह कपड़ो को फेके नही बल्कि किसी जरूरत मंदो तक पहुंचाए.यह नेकी की दीवार शहर के शादीपुर नाका और डीएम बंगले के पास बनाई गई और अब यह पहल मलवा कस्बे में संचालित किया है, यहां लोग अपने घरों के अनयुज कपड़ो को लाकर रख दे ताकि जरूरत मंद इन कपड़ो को पहन ठंड से बच सके.
ये भी पढ़ें: In Pics: पीएम मोदी का अयोध्या में सीएम योगी ने इस अंदाज में किया स्वागत, ये नेता भी रहे मौजूद, देखें तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)