Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर(Fatehpur) में पुलिस ने हत्या युक्त डकैती और चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लाखों के जेवर और नकदी सहित रिवाल्वर मिली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है. पकड़े गए लोगों में एक महिला भी शामिल है जो अपने पति के साथ मिलकर चोरी का माल बेचने का काम करती थी.


क्या है पूरा मामला?
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2 जनवरी 2022 को राधा नगर क्षेत्र के एक घर में इन लोगों ने रात में घुसकर डकैती डाली थी और एक बुजुर्ग  रिटायर शिक्षक के सिर पर ईंट से हमलाकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद इन लोगों ने 5 अगस्त 2022 को राधा नगर चौकी क्षेत्र के ही एक मोहल्ले में बस कंडक्टर के घर पर धावा बोलकर पति पत्नी बेटी और किराएदार एक युवक को बेरहमी से पीटने के बाद नगदी और जेवर लूटकर फरार हो गए थे.


पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार 
एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपने साथ घायल लड़की को भी साथ ले गए थे जिसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया था लेकिन कुछ सोचकर वापस कर दिया था. इस मामले में पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी जिसका खुलासा किया गया है. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी शिव गोपाल उर्फ राजा जिसके खिलाफ जिले के अलावा थाना क्षेत्र में 9 मुकदमे दर्ज हैं, दूसरा अपराधी सुरेंद्र उर्फ कैदी इसके खिलाफ 6 मुकदमे और चोरी का माल बेचने का काम करने वाले आनंद उर्फ बाबा और उनकी पत्नी रूपा देवी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि शिव गोपाल और सुरेश ई-रिक्शा मजदूरी करने के दौरान घरों की रैकी कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया करते थे. इन लोगों द्वारा बांदा से रिवाल्वर चोरी करके लाई गई थी जिसको बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें:-


UP Madarsa Survey: 'अगर धार्मिक जगह का सर्वे करना न्यायपूर्ण नहीं है तो...', मदरसा सर्वे पर बोले अखिलेश यादव


Madarsa Survey: 'क्या वे देश में शरिया लागू करना चाहते हैं?' मदरसों के सर्वे का विरोध करने वालों पर भड़के गिरिराज सिंह