Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के मानु का पुरवा से फर्नीचर कारोबारी का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती न मिलने पर उसकी हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया. पिछले चार दिनों से लखनऊ से आई एसडीआरएफ सहित एक्सपर्ट गोताखोर की मदद से स्टीमर से खोज की जा रही है. शव न मिल पाने पर पकड़े गए मास्टरमाइंड दोस्त और उसके साथियों को अरेस्ट कर खुलासा कर दिया गया हैं 


क्या है पूरा मामला?
फतेहपुर जिले के खागा के पौली गांव के रहने वाले इरफ़ान जो फर्नीचर का कारोबार करते हैं और इनके यहां काम करने वाले धर्मेन्द्र (दोस्त ) ने बिजनेस के सिलसिले में भरोसा दिलाकर घर से  चित्रकूट के लिए स्विफ्ट डिजायर कार से ले गया और घरवालों को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. फिरौती की रकम सुन घरवालों ने ठाणे में पहुंच फ़ोर्स को सुचना दी और इरफ़ान के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर घटना स्थल पहुंच उसके साथियों को अरेस्ट किया.


पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र और उसके साथियों ने घटना के बारे में बताया कि इरफ़ान की गला घोंटकर हत्या कर शव को यमुना नदी और उसका मोबाइल बांदा में फेंक फरार हो गए. पुलिस फ़ोर्स ने जहां बांदा के मार्का पुल में पहुंच एसडीआरएफ और गोताखोर सहित एक्सपर्ट के माध्यम से यमुना नदी में पिछले चार दिनों से खोज कराई, लेकिन जब इरफ़ान का कोई पता नहीं चला तो पकड़े गए धर्मेन्द्र सहित 6 लोगों को अरेस्ट करते हुए हत्या में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार और मोबाइल सहित नकदी बरामद की है.


6 लोगों ने हत्या करना स्वीकारा
इस घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया की फर्नीचर व्यापारी की हत्या का खुलासा कर दिया गया है, व्यापारी का शव बरामद नहीं हो सका है क्योंकि यमुना नदी में बहाव तेज़ होने के कारण शव विलुप्त है, जिसकी खोज की जा रही है. पकड़े गए 6 लोगों ने हत्या करना स्वीकार किया है. इन लोगों ने इरफ़ान के घरवालों से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. इनमें से मास्टरमाइंड धर्मेद्र जो इरफ़ान की दुकान में काम कर चुका है और जो बिजनेस के सिलसिले में इसे चित्रकूट कहकर ले गया था. वहीं इसकी हत्या कर शव को बांदा के यमुना पुल से फेंकना स्वीकार किया है, जिनके पास से मोबाइल और कार बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:-


Kanpur News: स्कूल में 'कलमा' पढ़ाए जाने को लेकर हंगामा, परिजनों का स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में हार तय, फिर भी सपा ने क्यों उतारा उम्मीदवार, जानिए- क्या है वजह