Fatehpur News:  यूपी के फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति को ग्रहण किये हुए हैं, इस मामले में जो तुष्टीकरण का कार्य चल रहा है और जो दंगा भड़काने की साजिश चल रही है. इससे ओवेसी की मानसिकता साफ़ है.


दिल्ली में जब अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यक्रम होता है तो उसी दिन, उसी समय दंगा कराया जाता है. कानपुर में जब राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री थे उसी दिन दंगा कराया जाता है. जुमे की नमाज अदा करने के बाद प्रदेश के कई जिलों में दंगा कराने की योजना बनाई जाती है.


'राष्ट्र विरोधी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा'


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह सब षड्यंत्र के तहत विदेश की धरती से कराया जा रहा है. अभी कई खाते इस प्रकार के सामने आये हैं जिसमें विदेश की धरती से फंडिंग के मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर देश विरोधी,  राष्ट्र विरोधी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा. जितनी भी सम्पत्तियों का नुकसान दंगाइयों ने किया है, उनसे वसूली भी की जाएगी. गैंगेस्टर पर कार्रवाई  के साथ साथ अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जरुरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा.


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला


ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ पर ये कहा


वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत संविधान को तोड़ने का अधिकार नहीं है. धर्म जाति के आधार पर किसी को बरगला कर किसी को दंगा कराने का अधिकार नहीं है. यदि कोई दंगाई राजकीय संपत्ति को नुकसान करता है तो निश्चित तौर पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. 


मायावती द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले लाउडस्पीकर उतारने का काम गोरखपुर के गोरखनाथ मंडी से हटाया गया. आज तमाम राज्य चाहे बुलडोजर वाली नीति हो या और कोई नीति हो. यूपी का अनुसरण देश के तमाम राज्य कर रहे हैं. किसी भी धर्म का व्यक्ति हो जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, राष्ट्र विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा.


ईडी द्वारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर छिड़े घमासान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा की यह सारी संस्थाएं सरकारी संस्थाएं हैं, अगर कोई उनको शिकायत मिल रही है या थाने में एफआईआर हुई  तो पूछताछ तो होगी,ईडी में मुकदमा दर्ज हुआ है तो ईडी अपना काम करेगी सरकार पर इसका कोई रोल नहीं.


Udham Singh Nagar News: अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर SDM ने मारा छापा, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज