UP News: यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के आवाजीपुर गांव में लगातार मगरमच्छ (Crocodile) मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस बीच रविवार की सुबह एक और मगरमच्छ मिला, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर यमुना नदी में छोड़ दिया है. वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर का कहना गांव के तालाब में और भी मगरमच्छ हो सकते हैं, लेकिन उनके विभाग में तालाब की सफाई करने का कोई बजट नहीं है. वहीं ग्रामीणों में लगातार मगरमच्छ निकलने से जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.


जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के आवाजीपुर गांव में सुबह एक महीने में पांचवीं बार मगरमच्छ मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर यमुना नदी में छोड़ दिया. ग्रामीण अबरार अहमद, इसरार खान, बाबूलाल, कलीमउल्लाह, सरफराज अहमद ने बताया कि पिछले एक महीने में पांचवी बार गांव में मगरमच्छ मिला है. जिला प्रशासन से मांग किया था कि गांव के तालाब की टीम बुलाकर सफाई करा दें, क्योंकि तालाब से मगरमच्छ निकलते हम लोगों ने देखा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.


ये भी पढ़ें- Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई


यमुना नदी से 5 किलोमीटर दूर है गांव


ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग के लोग कहते हैं उनके पास कोई बजट नहीं है. इस बीच बरसात के कारण तालाब में पानी भी भर गया है. इस मामले में वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर छत्रपाल ने बताया कि यमुना नदी गांव से 5 किलोमीटर दूर है. गांव में लगातार मगरमच्छ मिलना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग में कोई बजट नहीं है कि तालाब की सफाई कराई जा सके. तालाब जिस जगह पर हैस वह गांव का किनारा है.


तालाब में छोड़े गए थे मगरमच्छ के बच्चे


उन्होंने बताया कि चार साल पहले आई बाढ़ में यमुना नदी का पानी गांव के नजदीक आ गया था. उस समय गांव के किसी व्यक्ति ने मगरमच्छ के दो-तीन बच्चे को पकड़कर तालाब में छोड़ दिया गया था, जो अब बाहर निकल रहे है. रेंजर ने बताया कि तालाब की गहराई बहुत है. बारिश का पानी भी भर गया है. बजट न होने से ग्राम प्रधान से सफाई कराने को कहा गया है. साथ ही अधिकारियों से भी बात करके सफाई कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव की खुली चिट्ठी पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला