Fatehpur News: डॉक्टरों को बाहर की दवा लिखना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई, CHC के बाहर लगा बैनर
Fatehpur Hospital: स्वास्थ्य केंद्र में एक बैनर लगाया गया है जिसमे लिखा है कि अस्पताल के डॉक्टर या स्टॉप द्वारा बाहर की दवा या जांच लिखने पर उनका नाम बताओ और 100 रुपए इनाम पाओ.
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में एक बैनर लगाया गया है जिसमे लिखा है कि अस्पताल के डॉक्टर या स्टॉप द्वारा बाहर की दवा या जांच लिखने पर उनका नाम बताओ और 100 रुपए इनाम पाओ. इसी सम्बन्ध में जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पी० के० सिंह ने बताया कि बिंदकी सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक ने स्वास्थ विभाग में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बैनर लगाकर यह पहल की है.
क्या है पूरा मामला?
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पी० के० सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी हुई है और हमने चार्ज लेने के बाद सभी को बता दिया है. कोई भी डॉक्टर मरीज़ को बाहर की दवा या जांच न लिखे अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और उसके भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बारे में अधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा क्योंकि जिला अस्पताल में सभी जांचे और सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसी को बाहर से खरीदने की ज़रूरत नही है.
सीएमएस ने कही ये बात
सीएमएस ने बताया कि अगर उसके बाद भी कोई डॉक्टर या स्टॉप बाहर की जांच या दवा लाने के लिए मरीज़ के तीमारदार को मजबूर करता है तो जानकारी होने पर उसे बख्शा नही जाएगा और उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वही जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी केश आने पर जो कमीशन वाले 800 से 900 रुपए के इंजेक्शन बाहर से मंगाए जाते है. उनके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि साक्ष्य दें, कार्रवाई में देर नही होगी. वैसे तो बिंदकी सीएचसी प्रभारी की तरह जिला अस्पताल सीएमएस भी उनकी तरह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सख्त होने की बात कर रहे है. अब देखना होगा कि इस पर अमल कितना होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें:-