Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर (Fatehpur) जिले में गौतस्कर से मुठभेड़ के बाद एसओजी और थरियांव पुलिस ने शातिर बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया है. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास के लिए फोर्स दबिश देने में लगी हुई है. पकड़े गए इमरान के विरुद्ध 6 गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसे अरेस्ट कर हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर नहर के पास का है. जहां पर गौ तस्कर एक गौवध की योजना बना रहे थे. तभी थरियांव फोर्स को सूचना मिली कि शातिर गौ तस्कर मोहम्मद इमरान पुत्र नसीम निवासी हथगांव और उसका साथी बल्लू उर्फ आमिर गौवध की योजना बना रहे थे, तभी फोर्स ने इन्हें रोकना चाहा. यह लोग फोर्स के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. तभी फोर्स ने घेराबन्दी कर जवाबी फायरिंग कर एक को अरेस्ट कर लिया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है, जिनके पास से फोर्स ने एक गौवंश, चपड़, छुरी, सहित अवैध असलहा और एक बाइक मौके से बरामद की है.


Ankita Bhandari Murder Case: अब खुले राज, ग्रामीणों ने पहले की थी रिसॉर्ट की शिकायत लेकिन नहीं जागा प्रशासन, लिखी गई थी ये चिट्ठी


पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार का इनाम
वहीं एसपी राजेंश सिंह ने बताया कि शातिर गौतस्कर मोहम्मद इमरान के जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है जिसे मौके से अरेस्ट किया गया है. उसका दूसरा साथी बल्लू मौके से फरार हो गया है. पकड़े गए इमरान के विरुद्ध 6 गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसे अरेस्ट कर हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है. साथ ही फरार साथी की तलाश की जा रही है. इन लोगों के विरुद्ध पहले से दो गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है जिसमें वो पहले भी जेल जा चुका है. बदमाश इमरान को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:- Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश