Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज थे रेप समेत कई मामले
Fatehpur Police: पकड़े गए बदमाश पप्पू और मुकीम के खिलाफ हुसैनगंज थाने सहित विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है. मुकीम हमीरपुर में रेप सहित अन्य मामलों में वांटेड भी है, जिसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं.
![Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज थे रेप समेत कई मामले Fatehpur News Encounter Between police and miscreants two injured ANN Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज थे रेप समेत कई मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/2271b4502cd8ee35436c8eb82896edaf1671355400219448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर (Fatehpur) जिले में हुसेनगंज फोर्स और एसओजी ने दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली मारते हुए अरेस्ट किया है. पकड़े गए बदमाशो के खिलाफ रेप सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला है. वहीं एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है.
जिले में इन दिनों बदमाशों के ऊपर फ़तेहपुर पुलिस कहर बनकर एनकाउंटर कर सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है. बता दें कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुरगंग गांव में मुखबिर की सूचना पर पप्पू और मुकीम के पैर में गोली मारते हुए अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की है. वहीं इनका एक साथी मौके से भाग निकला है.
पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा ढेर सारी कारतूस, अपाचे बाइक बरामद की है. पकड़े गए बदमाश पप्पू और मुकीम के खिलाफ हुसेनगंज थाने सहित विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है. मुकीम हमीरपुर में रेप सहित अन्य मामलों में वांटेड भी है, जिसके विरुद्ध 376 और 394 के तहत मुकदमा दर्ज है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी राजेंश सिंह ने बताया कि यह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि तभी एसओजी और हुसेनगंज फोर्स को भनक लगने के बाद इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो फोर्स को देख भागने की फिराक में थे. जिसमें दो को पैर में गोली मारते हुए अरेस्ट किया गया है. एक मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला है.
पप्पू यादव के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज है और यह हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर से गैंगेस्टर का वांछित है, जबकि मुकीम के विरुद्ध गौकशी सहित हुसेनगंज गंज में 376 और 394 के तहत मुकदमा दर्ज है, दोनों घायल बदमाश हॉस्पिटल में भर्ती है और एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पुलिस टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)